Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाएगा आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन

Basti News || जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाएगा आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन

basti-news-acharya-balkrishna-birthday-celebrated-as-herb-day
Basti News || जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाएगा आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन

Basti News || आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर 4 अगस्त को सुबह 9 बजे से यज्ञ, जड़ी बूटी वितरण कार्यक्रम हरि मैरिज हाल मालवीय रोड बस्ती में जड़ी बूटी दिवस का कार्यक्रम आयोजित है।

ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि भारत के विख्यात योगाचार्य व आचार्य बालकृष्ण का जन्म 4 अगस्त 1972 को हुआ था। वह आयुर्वेद के आचार्य और योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी हैं। वह आयुर्वेद केन्द्र पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष हैं। 2019 में आचार्य बालकृष्ण को UN ने सम्मानित किया था। उनको आयुर्वेद, योग के क्षेत्र में नए अनुसंधान को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने के लिए सम्मान मिला था। यूएसए की विश्वविख्यात स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूरोपियन पब्लिशर्स एल्सेवियर की जारी विश्व के अग्रणी वैज्ञानिकों की सूची में पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को शामिल किया गया है। इससे पूर्व भी यूएनओ की संस्था (यूएनएसडीजी) आचार्य बालकृष्ण को सम्मानित कर चुकी है।

यही नहीं, आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि की टीम ने हिमालय के गंगोत्री रेंज की तीन अनाम चोटियों का सफलतापूर्वक आरोहण कर उनका नामकरण भी किया। इनमें सबसे ऊंची चोटी का नाम राष्ट्रऋषि, दूसरी चोटी का नाम योगऋषि और तीसरी चोटी का नाम आयुर्वेद ऋषि रखा गया है। इन तीनों चोटियों के मध्य के क्षेत्र का नाम ऋषि ग्लेशियर (ऋषि बामक) रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments