Basti News || डीएम ने कहा था शिकायतकर्ताओं से मिलकर आओ || साहब ने ऑफिस में बैठकर लगा दी रिपोर्ट || ऐसे 19 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
![]() |
Basti News || डीएम ने कहा था शिकायतकर्ताओं से मिलकर आओ || साहब ने ऑफिस में बैठकर की लगा दी रिपोर्ट || ऐसे 19 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस |
Basti News || अधिकारियों की शिथिलता से अक्सर ही कई मामले लंबे समय तक निस्तारित हुए बिना रह जाते हैं। शिकायतकर्ता भटकता रहता और अधिकारी फाइलों में सबकुछ अपडेट रखकर अपनी जिम्मेदारी का कोरम पूरा कर लेते हैं। जब बस्ती के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को इस बात का अंदेशा होने लगा कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को लेकर कई अधिकारी पूरी तन्मयता से काम नहीं कर रहे हैं। तो उन्होंने सभी अधिकारियों को तलब किया और आईजीआरएस की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। इसमें जो बातें सामने आईं उस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और कार्रवाई भी की। ताकि भविष्य कोई अधिकारी शिकायतकर्ता के मामलों में लापरवाही न बरते।
समीक्षा में पता चला अधिकारियों ने दे दी टेबल रिपोर्ट
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक आईजीआरएस बैठक आयोजित की गई। बैठक में 29 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक आवेदक से संपर्क के लिए फीडबैक का विवरण की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने पाया कि 19 अधिकारियों व उनके अधीनस्थों की ओर से शिकायतकर्ता से मुलाकात या बातचीत किए जाने को गम्भीरतापूर्वक नहीं लिया जा रहा है और टेबल रिपोर्ट अपलोड कर दी जा रही है।
बस्ती जिले की खराब हो रही रैंकिंग
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों की इस प्रवृत्ति से जनपद की रैंक प्रभावित हो रही है। समीक्षा बैठक में बार-बार प्रकरणों के निस्तारण में गुणवत्तापरक सुधार की चेतावनी दी जाती है। इसके बावजूद इन अधिकारियों की ओर से कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी आईजीआरएस व अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान को निर्देशित किया कि ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर आख्या से अवगत कराएं।
0 Comments