Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || श्रावणी उपाकर्म एवं वेद प्रचार सप्ताह का आयोजन 9 से 16 अगस्त तक

Basti News || श्रावणी उपाकर्म एवं वेद प्रचार सप्ताह का आयोजन 9 से 16 अगस्त तक

basti-news-shravani-upkarma-veda-propagation-week-organized-9th-16th-august
Basti News || श्रावणी उपाकर्म एवं वेद प्रचार सप्ताह का आयोजन 9 से 16 अगस्त तक

Basti News || आर्य समाज नई बाजार बस्ती की ओर से श्रावणी उपाकर्म एवं वेद प्रचार सप्ताह दिनांक 9 अगस्त से 16 अगस्त तक स्वामी दयानंद विद्यालय सुरतीहट्टा बस्ती में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में आमजनमानस के कल्याण के लिए वैदिक यज्ञ के साथ वैदिक मंत्रों पर विद्वानों के व्याख्यान और सुमधुर भजन प्रवचन होंगे।

यह जानकारी देते हुए ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आचार्य विश्वव्रत वैदिक प्रवक्ता लखनऊ से और स्वामी श्रद्धानंद जी भजनोपदेशक शाहजहांपुर से पधार रहे हैं।

ओम प्रकाश आर्य ने यह भी बताया कि श्रावणी ज्ञान वृद्धि और सन्त सेवा का पर्व है। विद्वानों के सत्संग में सम्मिलित होकर हम जीवन को सुखमय और सकारात्मक बना सकते हैं। संतों के सानिध्य में रहने से हमारे बच्चे संस्कारयुक्त होते हैं। कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 6:30 बजे से 9:30 रात्रि तक चलेगा। कार्यक्रम का समापन दिनांक 16 अगस्त जन्माष्टमी को होगा।

Post a Comment

0 Comments