Railway Top News Today: भारतीय रेल से हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे से जुड़ी कोई भी खबर अधिकांश यात्रियों को प्रभावित करती है। अब खबर आई है कि गोरखपुर, बस्ती व संतकबीरनगर के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनें 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक निरस्त रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए यह जानकारी सार्वजनिक की है। ताकि इस दौरान इस रास्ते और संबंधित ट्रेन से सफर करने वाले यात्री वैकल्पिक व्यवस्था कर अपना सफर आगे बढ़ा सकें।
इसलिए कैंसिल रहेंगी ट्रेनें, जानिए वजह
दरअसल, गोरखपुर-गोंडा रेल प्रखंड पर जगतबेला, सहजनवा व मगर रेलवे स्टेशन के मध्य में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम प्रस्तावित है। इसके साथ ही नान इंटरलाकिंग का भी काम होना है। इसके लिए ही गोरखपुर के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनें या तो कैंसिल कर दी गई हैं या फिर उनका रूट बदलने की बात सामने आ रही है। इसकी वजह से आने वाले 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक यानी तीन दिन इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है। उनकी ओर से बताया गया है कि ट्रेनों के निरस्तीकरण के संबंध में पैसेंजर या यात्री ट्रेनों की जानकारी के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 139 पर यात्री संपर्क कर ट्रेनों के संबंध में जानकारी कर सकते हैं।
0 Comments