![]() |
LIC Aadhaar Shila Plan 2024 || बेटियों और महिलाओं के लिए तगड़ा प्लान || रोजाना 87 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 11 लाख रुपये |
LIC Aadhaar Shila Plan Benefits 2024: भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation Of India) के वैसे तो सभी प्लान आकर्षक हैं, लेकिन महिलाओं के लिए बीमा पॉलिसी लेने की बात आती है तो विकल्प सीमित हो जाते हैं। मगर एलआईसी की ओर से महिलाओं के लिए एक बेहद आकर्षक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पेश की गई है। जिसका नाम LIC Aadhaar Shila Plan है। एलआईसी आधार शिला बीमा पॉलिसी में निवेश करने वाली महिलाओं और बेटियों को प्लान की परिपक्वता के बाद मोटा मुनाफा हो सकता है। वहीं, इसमें Long Term में भी बढ़िया मुनाफा कमाने का अवसर पाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको LIC Aadhaar Shila Plan Benefits एलआईसी आधार शिला प्लान के फायदे (LIC Aadhaar Shila Plan Benefits) के बारे में विस्तार से बताएंगे।
एलआईसी की आधार शिला योजना क्या है?
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से खास तौर से महिलाओं और बेटियों की खातिर एलआईसी आधार शिला स्कीम Life Insurance Policy पेश की गई है। यह एक नॉन-लिंक्ड, व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस बीमा पॉलिसी है। LIC Aadhaar Shila Plan में केवल महिलाओं को ही निवेश का अवसर मिलता है। इस LIC Aadhaar Shila पॉलिसी की मैच्योरिटी के उपरांत निवेश करने वाली महिलाओं को बेहतर मुनाफा मिल सकता है। यहां एक बात और बता दें कि LIC Aadhaar Shila Plan के तहत मैच्योरिटी पर निवेश कर रही महिलाओं को निश्चित धनराशि मिल सकती है। अगर बीमा पॉलिसी पूर्ण होने से पूर्व ही निवेश करने वाली महिला की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है।
प्रीमियम भुगतान की क्या सुविधा है?
LIC Aadhaar Shila Plan में प्रीमियम भुगतान की व्यवस्था पर भी आपको जरूर नजर डाल लेनी चाहिए। इस प्लान में निवेशक महिला को यह सुविधा दी जाती है कि प्रीमियम भुगतान के लिए वह मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक भुगतान का विकल्प चुनने के लिए स्वतंत्र होती है। वहीं, LIC Aadhar Shila Scheme के अंतर्गत लॉंग टर्म में ज्यादा मुनाफा हो सकता है। बीमा कंपनी एलआईसी की आधार शिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila Plan) में यदि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सोच रही हैं, तो इसमें आपको तगड़ा मुनाफा मिल सकता है। LIC Aadhaar Shila Plan 8 साल की बच्ची से लेकर 55 साल की महिलाओं के लिए सबसे बेहतर प्लान बताया गया है।
LIC Aadhaar Shila Plan में मिलेगा लाइफ सुरक्षा कवरेज क्या है?
LIC Aadhaar Shila Plan केवल महिलाओं के लिए ही है। इस plan में निवेश करने वाली पॉलिसीधारक महिला को और उसके परिवार को भी तगड़ा लाभ मिलता है। हमने आपको ऊपर ही बता दिया है कि यदि LIC Aadhaar Shila Plan में निवेश करने वाली पॉलिसीधारक महिला की पॉलिसी की परिपक्वता होने से पूर्व ही मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को बीमा के तय नियमों के तहत आर्थिक लाभ दिया जाता है। इसके अलावा यदि पॉलिसी की परिपक्वता काल पूर्ण होने तक पॉलिसीधारक महिला जीवित रहती है तो मैच्योरिटी पर उसे एकमुश्त राशि भुगतान का लाभ मिलता है।
LIC Aadhar Shila Plan में कितना है सम एश्योर्ड
LIC Aadhar Shila Plan के तहत बेसिक सम एश्योर्ड रूप में कम से कम 75 हजार रुपये दिए जाते हैं। सम एश्योर्ड की अधिकतम धन राशि 3 लाख रुपये है। इस पॉलिसी में मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक भुगतान का विकल्प भी दिया जाता है। यहां यह भी आवश्यक है कि योजना में मैच्योरिटी के लिए पॉलिसीधारक की अधिकतम उम्र 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एलआईसी आधार शिला स्कीम की पात्रता (Eligibility)
- एलआईसी आधार शिला स्कीम केवल 8 साल की बालिका से लेकर 55 साल तक की महिलाओं के लिए ही है।
- एलआईसी आधार शिला पॉलिसी का टर्म कम से कम 10 साल और अधिक से अधिक 20 वर्ष के लिए ही होता है।
- एलआईसी आधार शिला स्कीम के तहत लोन बेनिफिट का लाभ भी महिलाओं को मिल सकता है।
- एलआईसी आधार शिला स्कीम में निवेश करने के लिए महिलाओं का शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक बताया गया है।
- एलआईसी आधार शिला स्कीम में निवेश करने वाली लिए महिलाओं को मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य रखा गया है।
इस तरह से मिलेंगे 87 रुपये जमा करने पर 11 लाख
LIC Aadhar Shila Plan में अगर में निवेश करती हैं, तो इस पॉलिसी के तहत तगड़ा मुनाफा होता है। इस स्कीम के तहत यदि हर रोज 87 रुपये निवेश करते हैं, तो इस हिसाब से आपका एक महीने में कुल 2600 रुपये जमा करने होंगे। 1 साल तक निवेश करने पर आपके कुल 31,755 रुपये जमा हो जाएंगे। इस पॉलिसी में 10 साल तक निवेश करना पड़ता है। 10 साल तक निवेश करने पर कुल 3,17,550 रुपये जमा हो जाएंगे। वहीं, जब 75 साल की उम्र आप पूरी कर लेंगे तो आपको LIC Aadhar Shila Plan के तहत 11 लाख रुपये की मोटी रकम प्राप्त की जा सकती है।
LIC Aadhaar Shila Plan एक विशेष बचत और सुरक्षा योजना है जो केवल महिलाओं के लिए डिज़ाइन की गई है। पॉलिसी कराने वाले के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। इस योजना के तहत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाते हैं
मैच्योरिटी लाभ: पॉलिसी की मैच्योरिटी पर, पॉलिसीधारक को बेसिक सम एश्योर्ड के बराबर एकमुश्त राशि मिलती है।
मृत्यु लाभ: पॉलिसीधारक की असमय मृत्यु पर, परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। पहले पांच वर्षों में मृत्यु होने पर ‘मृत्यु पर सम एश्योर्ड’ देय होता है। पांच वर्षों के बाद मृत्यु होने पर ‘मृत्यु पर सम एश्योर्ड’ के साथ-साथ लॉयल्टी एडिशन भी देय होता है।
लॉयल्टी एडिशन: पॉलिसी की पांच वर्षों की पूर्णता और कम से कम पांच वर्षों के प्रीमियम भुगतान के बाद, पॉलिसीधारक लॉयल्टी एडिशन के लिए पात्र होते हैं।
सरेंडर लाभ: पॉलिसी को सरेंडर करने पर विशेष सरेंडर मूल्य के रूप में लॉयल्टी एडिशन भी देय होता है, बशर्ते पॉलिसी पांच वर्षों के लिए प्रभावी रही हो और कम से कम पांच वर्षों के प्रीमियम भुगतान किए गए हों।
पॉलिसी ऋण: पॉलिसीधारक को तरलता की जरूरतों के लिए ऋण सुविधा भी प्रदान की जाती है।
कर लाभ: प्रीमियम भुगतान पर धारा 80C के तहत कर छूट प्राप्त होती है, और मैच्योरिटी राशि कर मुक्त होती है।
यह योजना विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए है जो स्वस्थ हैं और बिना किसी मेडिकल परीक्षण के इस योजना के लिए पात्र हैं। बेसिक सम एश्योर्ड की राशि ₹75,000 से ₹1,50,000 तक होती है और इसे ₹5,000 के गुणकों में चुना जा सकता है। ₹1,50,000 से ऊपर के बेसिक सम एश्योर्ड के लिए यह राशि ₹10,000 के गुणकों में होती है।
0 Comments