Comments

6/recent/ticker-posts

Suzuki Swift 2024 || Japan NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 4-star rating || भारतीय बाजार अगले महीने होगी लांच

maruti-suzuki-swift-2024-japan-got-4-star-rating-in-ncap-crash-test-indian-market-will-be-launched-next-month

Suzuki Swift 2024: सुजुकी ने 4th Gen Swift को ही घरेलू बाजार में पहली बार लांच किया था। इसके बाद Suzuki कंपनी अगले माह तक भारत के बाजार में भी लांच करने जा रही है। इसके पहले एनसीएपी (NCAP) ने जापान में बिक रही स्विफ्ट के क्रैश टेस्ट (crash test) परिणाम को सार्वजनिक किया है। जापान स्पेक स्विफ्ट कार 5 में से 4-star rating हासिल कर चर्चा में है।

रिपोर्ट के नतीजे काफी संतोषजनक

Japan NCAP ने नवीनतम स्विफ्ट का जो क्रैश टेस्ट रिपोर्ट जारी किया है, उसके नतीजे काफी संतोषजनक बताए जा रहे हैं। ख्याति प्राप्त जापानी कार निर्माता कंपनी Suzuki ने 4th Gen Swift को ही सबसे पहली बार घरेलू बाजार में लांच किया था। वहीं, इसके बाद अब कंपनी अगले माह तक भारतीय बाजार में भी इसकी लांचिंग करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। 

अलग होगी भारत-स्पेक स्विफ्ट जापानी मॉडल

Swift को लेकर खास बात यह है कि भारत-स्पेक स्विफ्ट कार जापानी मॉडल से थोड़ी अलग हो सकती है। यही वजह है कि सुरक्षा रेटिंग बदल सकती है। बता दें कि 2024 Suzuki Swift को 4-स्टार रेटिंग मिली है, जो सुरक्षा के लिहाज से जानकारों के अनुसार बेहतर माना जाता है। इसका पता तब चला जब जापान एनसीएपी ने जापान में बिक रही स्विफ्ट के क्रैश टेस्ट रिपोर्ट के नतीजों को प्रकाशित किया। जिसके अनुसार जापानी-स्पेक स्विफ्ट ने 5 में से 4-स्टार रेटिंग हासिल कर ली है।

तीन-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से मिलेगी शक्ति

इंडिया (भारत) के लिए मारुति (maruti) सुजुकी स्विफ्ट 2024 पुराने मॉडल की तुलना में डिजाइन को लेकर फ्यूचरिस्टिक अप्रोच अपना रही है। बताया जा रहा है कि यह नए 1.2L Z सीरीज तीन-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से शक्ति प्राप्त करने वाली है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, इंटीरियर की बात करें तो इस मॉडल में नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ मल्टीपल एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल।तो है ही। दोबारा डिजाइन किया गया डैशबोर्ड भी है।।इसके अलावा और भी कई विश्वस्तरीय फीचर्स मिलने की बात सामने आ रही है।

Post a Comment

0 Comments