Comments

6/recent/ticker-posts

Max Super Specialty Hospital का हुआ Sahara Hospital, बदला नाम, जानें कितने में हुआ सौदा

sahara-hospital

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित सहारा अस्पताल का नाम बदल गया है। अब इसका नाम मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल Max Super Specialty Hospital हो गया है। 

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हो गया सहारा अस्पताल

उत्तर प्रदेश की आज की बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि सहारा ग्रुप की एक और संपत्ति आधिकारिक रूप बिक गई है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार लखनऊ का मशहूर सहारा हॉस्पिटल का नाम बदल गया है। सहारा अस्पताल का नया नाम अब मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल Max Super Specialty Hospital हो गया है।

940 करोड़ में बिका सहारा हॉस्पिटल

सहारा इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने अपने इस अस्पताल को मेसर्स स्टारलाइट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड नोएडा (मैक्स हॉस्पिटल) को बेच दिया है। सहारा इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट ने इसकी लीज डीड मैक्स हॉस्पिटल max hospital को ट्रांसफर करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण को पत्र लिखा था। उसने एलडीए को 15 दिसंबर, 22 दिसंबर 2023 तथा एक जनवरी 2024 को लीज ट्रांसफर करने के लिए पत्र लिखा। यह सौदा 940 करोड़ का बताया जा रहा है। स्रोत: सोशल मीडिया

Post a Comment

0 Comments