Comments

6/recent/ticker-posts

माता वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड के चलते 5 एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त || देखें लिस्ट

माता वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड के चलते 5 एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त || देखें लिस्ट

5-express-trains-cancelled-due-landslide-mata-vaishno-devi-see-list
माता वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड के चलते 5 एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त || देखें लिस्ट

Railway News || जम्मू कश्मीर में प्राकृतिक आपदा से उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल अन्तर्गत कठुआ-माधबपुर स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-17 के क्षतिग्रस्त होने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया गया है। 

निरस्तीकरण

- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 28 अगस्त,2025 को चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

- भागलपुर से 28 अगस्त,2025 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

- शहीद कैप्टन तुषार महाजन (पठानकोट) से 27 अगस्त,2025 को चलाई गई 05194  शहीद कैप्टन तुषार महाजन (पठानकोट) -छपरा विशेष गाड़ी निरस्त की गई। 

शार्ट टर्मिनेशन-

- गुवाहाटी से 27 अगस्त,2025 को चलाई गई 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रुड़की स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी रुड़की से जम्मूतवी के मध्य निरस्त रहेगी। 

शार्ट ओरिजिनेशन

- जम्मू तवी से 29 अगस्त,2025 को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर रुड़की से चलाई जाएगी। यह गाड़ी जम्मूतवी से रुड़की के मध्य निरस्त रहेगी। 

Post a Comment

0 Comments