Basti News || बस्ती में 49 मुख्य सेविकाओं को दिया नियुक्ति पत्र
![]() |
Basti News || बस्ती में 49 मुख्य सेविकाओं को दिया नियुक्ति पत्र |
Basti News || बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में नवचयनित 48 मुख्य सेविकाओं को कलेक्ट्रेट सभागार बस्ती में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मुख्यमंत्री ने लोकभवन सभागार लखनऊ में 2425 मुख्य सेविकाओं एवं 12 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। उनके उद्बोधन को कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित लोगों ने सुना। कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरण के साथ-साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संकलित आईसीडीएस विभागीय दिग्गदर्शिका का वितरण भी नवचयनित मुख्य सेविकाओं को जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
विधायक हर्रैया द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा गया कि नवचयनित मुख्य सेविकाओं के मार्गदर्शन के लिए यह विभागीय दिग्गदर्शिका भगवत गीता का कार्य करेगी। विधायक द्वारा नवचयनित मुख्य सेविकाओं के पतियों एवं अभिभावकों से भी संवाद स्थापित करते हुये आग्रह किया गया कि वे अपने पत्नी/पुत्रियों को पूर्णतः में बिना अहम को बीच में लाये सहयोग प्रदान करें, जिससे वे पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यो का निर्वहन कर सके। कार्यक्रम की सम्पन्नता पर विधायक ने उत्तर प्रदेश सरकार के निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिये सरकार का आभार भी व्यक्त किया तथा अन्त में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम की सफलता के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में सफल संचालन में देवेन्द्र सिह, बलराम सिंह, देवेन्द्र मिश्र, कृष्णेन्द्र यादव, सुधीर कुमार यादव, डीपीसी (पीएमएमवीवाई), प्रधान सहायक, मनोज कुमार, देवेन्द्र प्रताप सिह, साधना, आरती पारस, शिखा मिश्रा, मुख्य सेविका, ब्लाक समन्वयक, अन्तिमा सिंह, दीपक कुमार, गौरव गौतम, शिवकुमार यादव, आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष, जिला पंचायत संजय चौधरी, विधायक हर्रैया अजय सिंह, सदस्य विधान परिषद के प्रतिनिधि हरीश सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, परियोजना निदेशक राजेश कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
0 Comments