लाखों एंड्रॉयड यूजर्स हो गए हैरान || अचानक से बदल गई फोन की कॉलिंग स्क्रीन || क्या है इसके पीछे की वजह || जानें google का नया अपडेट
![]() |
लाखों एंड्रॉयड यूजर्स हो गए हैरान || अचानक से बदल गई फोन की कॉलिंग स्क्रीन || क्या है इसके पीछे की वजह || जानें google का नया अपडेट |
Google Update Phone Calling || बीते कुछ घंटों के दौरान Android यूजर्स अचानक हैरान रह गए। दरअसल उनके फोन एप का डायलर इंटरफेस अचानक बदल गया। यह बिना किसी चेतावनी यह अनुमति के किया गया। जिसकी वजह से लोगों को इस बदलाव की जानकारी ही नहीं मिल पाई। ऐसे में एंड्रॉयड यूजर्स समझ ही नहीं पाए कि हो क्या रहा है। कई यूजर्स तो मोबाइल की दुकान पर पहुंच गए और अपने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क करने लगे। वह जानना चाहते थे कि ऐसा क्यों हुआ। इसे लेकर कई एंड्रॉयड यूजर्स नाराज भी दिखे।
जानें क्या है फोन ऐप और डायलर स्क्रीन में बदलाव
अब जितनी जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार ये बदलाव Google के Material 3 Expressive redesign का हिस्सा बताया जा रहा है। इसे हाल ही में Android 16 के साथ पेश किया जा चुका है। ऐसे में Google Phone एप में अब पहले की तरह कॉल लॉग जैसा ग्रुपिंग व्यू नहीं दिखाई देगा। वहीं, अब हर कॉल को अलग-अलग सूची बद्ध किया जा रहा है। कॉल हिस्ट्री और फेवरेट्स को मिलाकर अब Home टैब में रख दिया गया है। इस रीडिजाइन्ड एलिमेंट्स पर गौर करें तो कॉल्स अब गोल किनारों वाले कार्ड्स में नजर आ रही है। इसके साथ ही एक नया फिल्टर सिस्टम में सामने आ रहा है। इससे Missed, Spam, Contacts को अलग किया जा सकता है।
आसान होगी कॉल हैंडलिंग
गूगल की ओर से आए अपडेट में अब तक कि जानकारी के अनुसार इन-कॉल स्क्रीन पर बड़े, गोल और आयताकार बटन जोड़े गए हैं। जिससे कॉल हैंडलिंग और आसान हो। साथ ही कॉल रिसीव करने और डिस्कनेक्ट करने के लिए नया जेस्चर सिस्टम भी अपडेट में शामिल किया गया है। ऐसे में अब यूजर्स स्वाइप या टैप, दोनों ऑप्शन चुनने को स्वतंत्र हो सकते हैं।
बदलाव से हैरान रह गए लाखों एंड्रॉयड यूजर्स
इस अपडेट की बड़ी बात यह है कि इसे server-side activation से रोलआउट किया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि बिना किसी एप अपडेट इंस्टॉल किए डायलर UI बदल दिया गया। वहीं, कई यूजर्स ने बताया कि उनका इंटरनेट दोबारा कनेक्ट होते ही इंटरफेस अचानक से नए रूप में दिखने लगा। अचानक हुए इस बदलाव से परेशान हो गए, क्योंकि एप पूरी तरह से बदल जाने के चलते वह इसे अलग महसूस करने लगे।
यूजर्स ने दी अलग अलग प्रतिक्रिया
कॉलर डिजाइन में बदलाव को लेकर Google का कहना है कि यह रिसर्च पर बेस्ड है। कंपनी की ओर से 18,000 से अधिक यूजर्स पर इसका अध्ययन किया गया था। रिपोर्ट में पाया गया कि एक्सप्रेसिव डिजाइन के माध्यम से लोग स्क्रीन पर आवश्यक बटन और जानकारी को जल्दी पहचान लेते हैं। वहीं, यह भी बताया गया है यह बदलाव सिर्फ Phone एप तक सीमित नहीं रहने वाला है। आने वाले दिनों में Google Messages, Contacts, Gmail और Photos जैसे एप्स में भी यह बदलाव देखने को मिल सकता है।
आप भी कर सकते हैं अपडेट
यहां आपको बता दें कि, यदि आपके पास Google Phone एप का वर्जन 186 है, तो आप भी इस नए इंटरफेस का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए एप सेटिंग्स में जाकर Gestures और Navigation को कस्टमाइज करना होगा। लेकिन, इसके बाद पुराने डिजाइन पर वापस जाने का कोई विकल्प नहीं होगा।
0 Comments