Comments

6/recent/ticker-posts

बस्ती से बड़ी खबर || यूरिया खाद की उपलब्धता और वितरण को लेकर कमिश्नर ने कही यह बड़ी बात

बस्ती से बड़ी खबर || यूरिया खाद की उपलब्धता और वितरण को लेकर कमिश्नर ने कही यह बड़ी बात

basti-news-commissioner-said-big-thing-regarding-availability-distribution-urea-fertilizer
बस्ती से बड़ी खबर || यूरिया खाद की उपलब्धता और वितरण को लेकर कमिश्नर ने कही यह बड़ी बात

Basti News || कमिश्नर अखिलेश सिंह ने बस्ती मंडल में यूरिया उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई है। कमिश्नर ने बस्ती मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक आरवी राम को निर्देश दिया कि नियमानुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करें। 

बता दें कि, बृहस्पतिवार को कमिश्नर अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मण्डल के अधिकारियों ने अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त ने मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की ओर से संचालित विभागीय योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित करें। स्पष्ट निर्देश दिये कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नही की जाएंगी।

कमिश्नर ने कहा कि प्रदेश में जनपद और मण्डल की रैंक बेहतर करने के लिए निरन्तर सक्रिय रहकर आपसी समन्वय से कार्य करें। यह ध्यान दें कि प्रत्येक दशा में योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले। बैठक में उन्होने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन, डेएनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, जलजीवन मिशन, फैमिली आईडी, 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, 5वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, स्वच्छ भारत मिशन फेज-2, पर्यटन राज्य योजना, निपुण परीक्षा आकलन, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थी उपस्थिति, शादी अनुदान, नई सड़क का निर्माण सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति करना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद की रैंक प्रथम स्थान पर रहें।  

बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त कमलाकान्त पाण्डेय ने किया। बैठक में डीएम बस्ती रवीश गुप्ता, सिद्धार्थनगर राजा गणपति आर, संतकबीरनगर आलोक कुमार, सीडीओ बस्ती सार्थक अग्रवाल, सिद्धार्थनगर बलराम सिंह, संतकबीरनगर जयकेश त्रिपाठी, तीनों जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी, उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, सहायक वन संरक्षक वीपी सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत रणजीत चौधरी, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम महेन्द्र राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, डीएचओ अरूण कुमार त्रिपाठी, एलडीएम आरएन मौर्या, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एके गुप्ता, वरिष्ठ सहायक सुहेल अहमद सहित मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments