यूपी के 52 जिलों को फिर भिगोएगा नया वेदर सिस्टम || पूर्वांचल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश झमाझम बारिश का अलर्ट
![]() |
यूपी के 52 जिलों को फिर भिगोएगा नया वेदर सिस्टम || पूर्वांचल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश झमाझम बारिश का अलर्ट |
Lucknow News || उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थमा है। वहीं पश्चिम के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। लेकिन, भारतीय मौसम विभाग की ओर बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से इन नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है।
नए वेदर सिस्टम में फिर सक्रिय होगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से इसकी शुरुआत हो गई है। 22 अगस्त तक एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो जाने की उम्मीद है। वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि मानसूनी रेखा फिर से यूपी की ओर खिसक रही है। इसके चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ओर से आने वाली हवा उत्तर प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आएगी। इससे मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
आठ जिलों में भारी बारिश
बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र।
11 जिलों में मध्यम बारिश
देवरिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, कौशांबी, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर।
33 जिलों में हल्की बारिश
कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, आगरा, हाथरस, मथुरा।
22 अगस्त को यूपी का मौसम
बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर के आसपास भारी बारिश की संभावना है।
0 Comments