Comments

6/recent/ticker-posts

बस्ती में बदला मौसम || बूंदाबांदी के बीच यूपी के 52 जिलों बारिश का अलर्ट || नया वेदर सिस्टम हुआ सक्रिय

बस्ती में बदला मौसम || बूंदाबांदी के बीच यूपी के 52 जिलों बारिश का अलर्ट || नया वेदर सिस्टम हुआ सक्रिय 

basti-news-weather-changed-rain-alert-issued-52-districts-up-amid-drizzle-new-weather-system-activated
बस्ती में बदला मौसम || बूंदाबांदी के बीच यूपी के 52 जिलों बारिश का अलर्ट || नया वेदर सिस्टम हुआ सक्रिय 

Basti News || उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मानसून कमजोर पड़ा दिख रहा था, लेकिन शुक्रवार को सक्रिय हुए ने वेदर सिस्टम ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दो से तीन दिनों तक यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के बस्ती मंडल के बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में शुक्रवार सुबह मौसम बदला हुआ है। आसमान में बादलों की आवाजाही तेज है। अधिकांश स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो रही है। बस्ती में सुबह से रिमझिम बारिश बारिश हो रही है। मगर इसके साथ हवा में नमी का स्तर बढ़ने से उमस भी बढ़ गई है।

नए वेदर सिस्टम में फिर सक्रिय होगा मानसून 

भारतीय मौसम विभाग की ओर बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से इन नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से इसकी शुरुआत हो गई है। 22 अगस्त तक एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो जाने की उम्मीद है। वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि मानसूनी रेखा फिर से यूपी की ओर खिसक रही है। इसके चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ओर से आने वाली हवा उत्तर प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आएगी। इससे मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

आठ जिलों में भारी बारिश

बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र।

11 जिलों में मध्यम बारिश

देवरिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, कौशांबी, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर।

33 जिलों में हल्की बारिश

कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, आगरा, हाथरस, मथुरा।

22 अगस्त को यूपी का मौसम

बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर के आसपास भारी बारिश की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments