Basti News || बस्ती में भदेश्वर नाथ मंदिर में बनेगा कॉरिडोर || पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री ने कॉरिडोर बनाने को दी है सहमति
![]() |
Basti News || बस्ती में भदेश्वर नाथ मंदिर में बनेगा कॉरिडोर || पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री ने कॉरिडोर बनाने को दी है सहमति |
Basti News || बस्ती जिले के पौराणिक महत्व के धार्मिक स्थल भदेश्वर नाथ में कॉरिडोर बनाने की बात सामने आ रही है। पूर्व भाजपा विधायक दयाराम चौधरी ने शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। जिसमें उनसे भदेश्वर नाथ मंदिर क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने और भव्य कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव उनके समक्ष रखा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी बात को ध्यान से सुना और उन्होंने भदेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर बनाने की सहमति प्रदान की।
पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि राजनीति की शुरुआत से वह विकास को लेकर जो भी बन सका करते रहे हैं। मुंडेरवा चीनी मिल को चलाने के लिए काफी देर तक मुख्यमंत्री के पैर पकड़कर बैठे रहे, जिसका नतीजा रहा कि मुंडेरवा में चीनी मिल आज हजारों लोगों को रोजगार दे रही है। पूर्व विधायक ने कहा कि उनकी प्रबल इच्छा थी की बस्ती के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के भदेश्वर नाथ मंदिर का भी विकास हो। यहां दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उनके रूप में ठहरने के इंतजाम नाकाफी है। भदेश्वर नाथ कॉरीडोर बनने के बाद यहां आने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को तमाम सुविधा मिलेगी। पूर्व विधायक ने बताया कि कॉरिडोर बन जाने से महाराणा प्रताप चौराहे से डारीडीहा और डारीडीहा से भदेश्वर नाथ मंदिर तक की तस्वीर बदल जाएगी।
0 Comments