यूपी के 60 जिलों में बारिश का अलर्ट || जानें बस्ती समेत पूर्वांचल में कैसा रहेगा मौसम
![]() |
यूपी के 60 जिलों में बारिश का अलर्ट || जानें बस्ती समेत पूर्वांचल में कैसा रहेगा मौसम |
Lucknow News || उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ चुका है। बीते शुक्रवार को सक्रिय हुए नए वेदर सिस्टम का भी असर दिखने लगा है। लखनऊ में शनिवार रात झमाझम बारिश हुई तो वाराणसी में एक दिन पहले घंटों तेज बारिश हुई। ऐसे में अब साफ हो चुका है कि आने वाले दो से तीन दिनों तक यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है।
60 जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के बस्ती मंडल के बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में शुक्रवार से रुक रुक बूंदाबांदी हो रही है। आसमान में बादलों की आवाजाही तेज है। अधिकांश स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो रही है। बस्ती में शनिवार को भी रिमझिम बारिश बारिश हुई। मगर इसके साथ हवा में नमी का स्तर बढ़ने से उमस भी बढ़ गई है। वहीं, अब भारतीय मौसम विभाग की ओर से यूपी के 60 जिलों में रविवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, इसमें बस्ती और पूर्वांचल के कई जिले शामिल नहीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और आसपास के जिलों में छिटपुट वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है।
नए वेदर सिस्टम में फिर सक्रिय हुआ मानसून
पिछले दिनों भारतीय मौसम विभाग की ओर बताया गया कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से इन नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके चलते बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से इसकी शुरुआत होने की बात कही गई थी। जिसकी वजह से 22 अगस्त तक एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो गया। वहीं, मानसूनी रेखा फिर से यूपी की ओर खिसक जाने को भी मानसून के मजबूत होने के रूप में देखा जा रहा है। इसके चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ओर से आने वाली हवा उत्तर प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आ रही है। इससे मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। माना जा रहा है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।
0 Comments