Comments

6/recent/ticker-posts

बड़ी खबर || लोन के आवेदन को लंबित रखने पर होगी कार्रवाई || ऋण आवेदकों को बड़ी राहत देने पर एडीएम ने कही यह बात

बड़ी खबर || लोन के आवेदन को लंबित रखने पर होगी कार्रवाई || ऋण आवेदकों को बड़ी राहत देने पर एडीएम ने कही यह बात

big-news-action-have-taken-keep-loan-application-pending-adm-giving-big-relief-loan-applicants
बड़ी खबर || लोन के आवेदन को लंबित रखने होगी कार्रवाई || ऋण आवेदकों को बड़ी राहत देने पर एडीएम ने कही यह बात

Basti News || अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बैंक से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऋण स्वीकृत के लिए जो भी आवेदन आते हैं, उनका तत्काल नियमानुसार ऋण स्वीकृत किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। यह भी निर्देश दिया कि जिन बैंकों की प्रगति खराब है, वे तत्काल लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करें। एलडीएम आरएन मौर्या को निर्देश दिया कि बैंकों की मानीटरिंग सुनिश्चित करें।

पात्र व्यक्तियों को मिले शत प्रतिशत लाभ

अपर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों की ओर से जो समस्याएं अवगत कराई है, उस पर संबंधित अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण सुनिश्चित करें, जिससे सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिलें। बैठक में पाया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधी लम्बित पत्रावलियों को तत्काल निस्तारित किया जाए।

1000 प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग का लक्ष्य

बैठक में संयोजक निदेशक आर सेटी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 30 कार्यक्रम के माध्यम से 1000 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष 9 प्रशिक्षण के माध्यम से 251 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। बैठक का संचालन एलडीएम आरएन मौर्या ने किया। इसमें सांसद प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा, विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर, हर्रैया सरोज मिश्रा, सदर के मो. सलीम, महादेवा के फूलचन्द्र श्रीवास्तव, एलएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, पीडी राजेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड मनीष कुमार, अग्रणी बैंक आर.बी.आई. श्रवण कुमार, मुख्य प्रबंधक आर ए सीसी आरबीआई मनीष कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, मत्स्य अधिकारी संदीप कुमार वर्मा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पीएन सिंह, जिला परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह सहित समस्त जिला समन्वयक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments