यूपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट || जानें तीज पर कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम
![]() |
यूपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट || जानें तीज पर कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम |
Lucknow News || उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। गत सप्ताह सक्रिय हुए नए वेदर सिस्टम का भी असर अभी तक पूरब से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक बना हुआ है। वहीं, मंगलवार के लिए भारतीय मौसम विभाग की ओर से 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि तीज पर मौसम खुशनुमा रहेगा। महिलाओं के निर्जला व्रत के लिहाज मौसम अनुकूल रहने के संकेत मिल रहे हैं।
पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के बस्ती मंडल के बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में विगत कई दिनों से रुक रुक बूंदाबांदी हो रही है। आसमान में बादलों की आवाजाही तेज है। बस्ती में शनिवार को भी रिमझिम बारिश बारिश हुई थी। इसके साथ हवा में नमी का स्तर बढ़ने से उमस भी बढ़ गई है। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि बस्ती मंडल या आसपास के जिलों में अभी तक भारी बारिश नहीं हुई। आमतौर पर मानसून सीजन में पूर्वांचल के कई जिलों के कई कई दिन तक लगातार बारिश होती रही है। मौसम विभाग का भी मानना है कि यूपी में करीब एक फीसदी कम बारिश हुई है।
30 जिलों में बारिश का अलर्ट
गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर।
0 Comments