Comments

6/recent/ticker-posts

गोरखपुर से धनबाद के बीच इस दिन से चलेगी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन || जानें क्या है पूरा शेड्यूल

गोरखपुर से धनबाद के बीच इस दिन से चलेगी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन || जानें क्या है पूरा शेड्यूल

special-weekly-train-run-between-gorakhpur-dhanbad-know-complete-schedule
गोरखपुर से धनबाद के बीच इस दिन से चलेगी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन || जानें क्या है पूरा शेड्यूल

Gorkhapur News ||  रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री जनता की सुविधा के लिए 03677/03678 धनबाद-गोरखपुर-धनबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 14 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक धनबाद से (21 सितम्बर, 2025 को छोड़कर) प्रत्येक रविवार को तथा 15 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2025 तक गोरखपुर से (22 सितम्बर, 2025 को छोड़कर) प्रत्येक सोमवार को 11 फेरों के लिए निम्नवत किया जाएगा।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 03677 धनबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी धनबाद से 20.45 बजे प्रस्थान कर नेताजी सुबास चन्द्र बोस जंक्शन गोमो से 21.17 बजे, पारसनाथ से 21.32 बजे, हजारीबाग रोड से 21.53 बजे, कोडरमा से 22.22 बजे, गया से 23.45 बजे, दूसरे दिन अनुग्रह नारायण रोड से 01.02 बजे, डेहरी आन सोन से 01.24 बजे, सासाराम से 01.42 बजे, भबुआ रोड से 02.17 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 03.50 बजे, वाराणसी से 05.05 बजे, जौनपुर से 06.20 बजे, औड़िहार से 07.27 बजे, मऊ से 08.35 बजे, भटनी से 10.05 बजे तथा देवरिया से 10.37 बजे छूटकर गोरखपुर 12.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 03678 गोरखपुर-धनबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया से 16.32 बजे, भटनी से 17.00, मऊ से 18.35 बजे, औड़िहार से 19.47 बजे, जौनपुर से 21.35 बजे, वाराणसी 23.15 बजे दूसरे दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 00.25 बजे भभुआ रोड से 01.12 बजे, सासाराम से 01.42 बजे, डेहरी आन सोन से 02.04 बजे, अनुग्रह नारायण रोड से 02.27 बजे, गया से 05.20 बजे कोडरमा से 06.42 बजे, हजारी बाग रोड से 07.22 बजे, पारसनाथ से 07.47 बजे तथा नेताजी सुबास चन्द्र बोस जं0 गोमो से 08.05 बजे छूटकर धनबाद 09.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, जनरेटर सह लगेजयान के 02, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनामी के 06 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएगे।  

Post a Comment

0 Comments