Comments

6/recent/ticker-posts

रेलवे से बड़ी खबर || दशहरा, दीपावली और छठ पर रांची से गोरखपुर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे से बड़ी खबर || दशहरा, दीपावली और छठ पर  रांची से गोरखपुर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन 

big-news-railways-special-train-run-ranchi-gorakhpur-dussehra-deepawali-chhath
रेलवे से बड़ी खबर || दशहरा, दीपावली और छठ पर  रांची से गोरखपुर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

Gorakhpur News || रेलवे प्रशासन की ओर से दशहरा, दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की सुविधा के लिए 08629/08630 रांची-गोरखपुर-रांची साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन रांची से 18 अक्टूबर से 1 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को तथा गोरखपुर से 19 अक्टूबर से 2 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 08629 रांची-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 अक्टूबर से 01 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को रांची से 16.50 बजे प्रस्थान कर मूरी से 18.02 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 19.00 बजे, चन्द्रपुरा से 19.39 बजे, कतरासगढ़ से 20.12 बजे, धनबाद से 20.50 बजे, चित्तरंजन से 22.32 बजे, जामताड़ा से 22.47 बजे, मधुपुर से 23.15 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.05 बजे, झाझा से 01.35 बजे, जमुई से 02.02 बजे, किऊल से 02.34 बजे, मोकामा से 03.12 बजे, बख्तियारपुर से 04.07 बजे, राजेन्द्र नगर टर्मिनल से 05.05 बजे, पटना से 05.25 बजे, पाटलिपुत्र से 06.00 बजे, छपरा से 07.40 बजे, सीवान से 08.50 बजे, भटनी से 09.50 बजे तथा देवरिया सदर से 10.20 बजे छूटकर गोरखपुर 11.45 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 08630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 अक्टूबर से 02 नवम्बर,2025 तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 16.50 बजे, भटनी से 17.11 बजे, सीवान से 18.10 बजे, छपरा से 19.15 बजे, पाटलिपुत्र से 21.20 बजे, पटना से 21.55 बजे, राजेन्द्रनगर टर्मिनस से 22.05 बजे, बख्तियारपुर से 22.47 बजे, मोकामा से 23.32 बजे, दूसरे दिन किऊल से 00.05 बजे, जमुई से 00.37 बजे, झाझा से 01.35 बजे, जसीडीह से 02.50 बजे, मधुपुर से 03.15 बजे, जामताड़ा से 03.45 बजे, चितरंजन से 04.12 बजे, धनबाद से 05.10 बजे, कतरासगढ़ से 05.34 बजे, चन्द्रपुरा से 06.22 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 07.05 बजे तथा मूरी से 08.10 बजे छूटकर रांची 09.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01,  वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा जीएसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments