Comments

6/recent/ticker-posts

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में देर से पहुंचे छह शिक्षकों को नोटिस, तीन दिन में बीएसए ने मांगा जवाब

notice-from-six-teachers-who-arrived-late-in-training-of-polling-personnel-bsa-asked-for-reply-in-three-days

Basti Loksabha Election 2024: मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में देर से पहुंचे छह शिक्षकों से बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने जवाबतलब किया है। बीएसए ने सभी से तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। यह भी कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सभी के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इन शिक्षकों को जारी किया गया नोटिस

जिन शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें रुधौली के रायठ विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सोनू कुर्मी, परशुरामपुर के पिकौरा भट्ट में कार्यरत शिव बहादुर वर्मा, रुधौली के नटाई कला में तैनात रमेश कुमार वर्मा, रामपुर विकास खंड डिड़ई माफी में तैनात यशवंत सिंह, विक्रमजोत ब्लॉक के शंकरपुर में तैनात राजेश कुमार सिंह व परशुरामपुर के भैंसहा में कार्यरत शिवनाथ शामिल हैं।

notice-from-six-teachers-who-arrived-late-in-training-of-polling-personnel-bsa-asked-for-reply-in-three

सभी शिक्षकों को बीएसए ने किया आगाह

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण में पहुंचने में शिक्षकों की ओर से की जा रही हीलाहवाली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। बीएसए ने बताया कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में देर से पहुंचने पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने कड़ी नाराजगी की व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में अब से सभी कार्मिक समय से 10 मिनट पहले प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर संबंधित को रिपोर्ट करेंगे।

Post a Comment

0 Comments