Comments

6/recent/ticker-posts

जनसंवाद के लिए भाजपा ने लिया अब नुक्कड़ सभाओं का सहारा, नेता घूम गांव-गली व कस्बों में

bjp-now-took-help-of-street-meetings-for-public-dialogue-leaders-roamed-in-villages-streets-and-towns

Basti Loksabha Election 2024: बस्ती लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग होना है, जिले में सियासी तापमान तेजी से चढ़ रहा है। नेता अब गांव गली और कस्बों में दौड़भाग कर रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी शक्ति केंद्र स्तरीय पथ सभाओं (नुक्कड़ सभा) के जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश में जुट गई है।

बस्ती लोकसभा क्षेत्र में हैं 400 शक्ति केंद्र

अभियान के संयोजक अमृत कुमार वर्मा ने इस बारे में विस्तार बताया। कहा कि बस्ती लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से कुल चार सौ शक्ति केंद्र बनाए गए हैं। इन शक्ति केंद्रों के प्रबंधन के लिए हर शक्ति केंद्र पर संयोजक और प्रभारी की नियुक्ति की गई है।  इन्हीं लोगों के सहयोग की बदौलत भाजपा शक्ति केंद्र स्तर पर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर रही है। इसकी शुरुआत 19 अप्रैल से हो गई है। 28 अप्रैल तक यह सभाएं चलेंगी। पूरे लोकसभा क्षेत्र में विधानसभावार हर दिन 50 नुक्कड़ सभाएं की जा रही हैं। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भाग ले रहे है।

एनडीए के सहयोगी दल भी हो रहे शामिल

अमृत कुमार ने बताया कि एनडीए (NDA) के सहयोगी दल जैसे अपना दल, निषाद पार्टी, राजभर पार्टी और रालोद के नेताओं को भी नुक्कड़ सभाओं में आमंत्रित किया जा रहा है। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विधायक अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, रवि सोनकर चुनावी जन संपर्क अभियान में लोकसभा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी की दस साल की उपलब्धियों का बखान किया।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर श्रीश पाण्डेय, अमित चतुर्वेदी, देव दीपक पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, ममता पाण्डेय, सतेन्द्र सिंह, उमेश मद्धेशिया, अजय सिंह, सुजीत सोनी, शिव चरन जायसवाल, सिन्कू सिंह, मनोज राजभर, राजमणि पटेल, बजरंग बिहारी पाण्डेय, करुणा सिंह,  वैभव पाण्डेय, सरवन यादव, विनय भरद्वाज, विजय पटेल, ओंकार सिंह, राम औतार कन्नौजिया, सुशील सिंह, राजेश कमलापुरी, राज मंगल सिंह, जटाशंकर शुक्ला, कृष्ण कुमार तिवारी, सुखराम गौंड, अशोक निषाद, अभिनव उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments