Comments

6/recent/ticker-posts

10वीं व 12वीं के बाद 2024 में यहां मिलेगी Sarkari Naukri || सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा अवसर || हाईस्कूल-इंटर पास तुरंत करें Apply

jobs-sarkari-naukri-after-10th-12th-board-exam-2024-sarkari-result-india-jobs-today-government-jobs-vacancy-ssc-railway-police-defence

Sarkari Naukri After 10th, 12th: हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा परिणाम आने के साथ ही तमाम किशोर सरकारी नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं। इसके पीछे परिवार को आर्थिक सहारा देना तो होता ही है, कॅरियर को भी बुलंदियों पर ले जाने की चाहत होती है। लेकिन हमेशा पढ़ाई में लगे रहे विद्यार्थी यह जान ही नहीं पाते कि उनके लिए सरकारी नौकरी कहां है? कौन से सरकारी विभागों में भर्ती निकली है? कैसे अप्लाई करना है? इन सब के बारे में पता ही नहीं चल पाता है। यह तो हर साल ही होता है कि 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आते ही स्टूडेंट्स कॉलेज में दाखिला लेने के साथ ही सरकारी नौकरी के लिए तैयारी आरंभ कर देते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 उत्तीर्ण करने के बाद कौन से ऐसे सरकारी विभाग हैं, जहां आपको नौकरी का अवसर मिल सकता है।

रहेगी जानकारी तो आसान हो जाएगा नौकरी मिलने सफर

Sarkari Naukri after 10th 12th: देश भर हर साल तमाम बोर्डों से करोड़ों की संख्या विद्यार्थी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा पास करते हैं। इनमें से अधिकांश इसी के साथ सरकारी नौकरी की तलाश में भी लग जाते हैं। इसके पीछे उनके घर की कमजोर आर्थिक स्थिति, पढ़ाई में कम मन लगना या और भी कई कारण हो सकते हैं, जिससे उन्हें 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद सरकारी नौकरी की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में अगर जानकारी हो तो स्टूडेंट्स अपनी पसंद की सरकारी नौकरी के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। यहां यह बता दें कि इसके लिए आपको अवसर की पहचान करना आना चाहिए।

मिल जाएगा, 10वीं या 12वीं के बाद क्या करें?

10वीं या 12वीं के बाद क्या करें? यह एक ऐसा सवाल है, जो हर स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता या अभिभावकों के मन में आता ही है। हालांकि, हर किसी के लिए इस सवाल का उत्तर अलग हो सकता है। क्योंकि, अधिकांश देश के अधिकांश विद्यार्थी तो उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए कालेजों में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में जुट जाते हैं। वहीं, कुछ युवा विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी की तलाश में निकल पड़ते हैं। ऐसे में अगर जानकारी हो कि 10वीं या 12वीं के बाद कहां और कैसे सरकारी नौकरी मिल सकती है तो आपका काम आसान तो ही जाएगा। लक्ष्य निर्धारित करने में भी सुविधा होगी। इस लेख में आगे हम इसी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

10th Pass Jobs Alert || 10वीं के बाद सरकारी नौकरी के अवसर

अगर आप किसी भी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो चुके हैं और सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं तो अक्सर कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकलती रहती हैं। इसमें 10th Pass Govt Job कई अवसर हो सकते हैं। 

  • पहला है भारतीय डाक विभाग। Indian postal department में पोस्टल असिस्टेंट ( Postal Assistant), शॉर्टिंग असिस्टेंट ( Shorting Assistant), मल्टी टास्किंग स्टाफ ( Multi Tasking Staff) समेत कई अन्य पदों पर जब भर्ती ( Vacancy) निकलती तो आप अपनी योग्यता के अनुसार हाईस्कूल पास करने के बाद आवेदन भर सकते हैं।
  • दूसरा ऑप्शन है रेलवे। Railway में ट्रैकमैन (Trackman), गेटमैन (Gateman), पॉइंट्समैन (Pointman), हेल्पर (Helpers) व पोर्टर (Porter) सहित और भी पद ऐसे होते हैं, जो 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए ही होते हैं। यहां वह आवेदन कर सरकारी नौकरी पा सकते हैं। वहीं, एक बात और है कि रेलवे में हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के बाद अप्रेंटिस पदों पर भी भर्तियां निकलती रहती हैं। 
  • तीसरा बड़ा अवसर है पुलिस विभाग। पुलिस महकमे में 10वीं के बाद कई पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इसके साथ ही भारतीय सेना ( Indian Army), वायुसेना ( Indian Air force) और भारतीय नौसेना ( Indian Navy) का भी रुख कर सकते हैं। यहां कई ऐसे पदों के लिए भर्तियां निकलती हैं, जिनमें शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास मांगी जाती है।
  • चौथा ऑप्शन यह है कि तमाम राज्यों में फाॅरेस्ट गार्ड ( Forest Guard) पद की वैकेंसी निकलती रहती है। अब तक की जो जानकारी है, उसके अनुसार अधिकांश प्रांतों में इन पदों के लिए हाईस्कूल योग्यता रखने वाले युवाओं से आवेदन मांगे जाते हैं। 


12th Pass Jobs Alert || 12वीं के लिए सरकारी नौकरी के अवसर

इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पहला मौका तो उच्च शिक्षा में तलाशना चाहिए। फिर भी अगर आपको सरकारी नौकरी (12th Pass Govt Job) की जरूरत है तो यहां भी अवसरों की भरमार है। 

  • यहां सबसे पहले बात करते हैं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC Staff Selection Commission)। एसएससी में कई भर्तियां ऐसी होती हैं, जिनमें शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट मांगी जाती है। जिसमें आप अप्लाई कर सकते हैं। इसके माध्यम से भारतीय सेना से लेकर स्टेनोग्राफर ( Stenographer) तक के कई पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना समय-समय पर जारी होती रहती है।
  • Indian Railway की बात एक बार फिर सामने आ गई। दरअसल, रेलवे में लोको पायलट ( loko Poilat),  एएलपी, सहायक लोको पायलट (assistant loco pilot), आरआरबी (rrb) व एनटीपीसी (ntpc) सहित कई पदों सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
  • उत्तर प्रदेश पुलिस (upp) अन्य प्रांतों के पुलिस महकमे में कांस्टेबल पद की भर्ती निकलती है। इसके  लिए भी 12वीं पास योग्यता होनी चाहिए।
  • अब बार फिर डाक विभाग के बारे में आपको बताते हैं। यहां जीडीएस (GDS), सहायक ( Assistant), पोस्टमैन (Post man) सहित कई पदों के लिए सरकारी भर्ती निकलती ही रहती है। यहां भी आपसे  संबंधित वैकेंसी के अनुसार 12वीं पास योग्यता मांगी जाती है।

Post a Comment

0 Comments