Comments

6/recent/ticker-posts

यूपी के इस जिले में तय होगा ई-रिक्शा का रूट, इस बड़ी बैठक में उठी बात

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
route-e-rickshaw-decided-district-up-issue-raised-big-meeting
यूपी के इस जिले में तय होगा ई-रिक्शा का रूट, इस बड़ी बैठक में उठी बात

Up Basti News || शहर से लेकर हाईवे तक पर यातायात व्यवस्था के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर रहे ई-रिक्शा अब अधिकारियों का ध्यान खींचने लगा है। बस्ती मंडल मुख्यालय पर हुई मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह मुद्दा उठा। जिस पर अधिकारियों ने आने वाले दिनों ई-रिक्शा को लेकर गंभीर होने की बात कही। कहा गया कि अब शहरी क्षेत्र में ई-रिक्शा का रूट तय होना चाहिए। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन और परिवहन विभाग इसे लेकर क्या कदम उठाता है।

प्रत्येक सड़क हादसे की होगी समीक्षा

बस्ती मंडल के कमिश्नर अखिलेश सिंह ने बैठक में सड़क हादसों में कमी लाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने का निर्देश देते हुए कहा कि मंडल के तीनों जिलों में होने वाले हर छोटे-बड़े सड़क हादसों की समीक्षा की जाए। समीक्षा में सामने आए कारणों के आधार पर रोड एक्सीडेंट कम करने के उपाय किए जाएं। आयुक्त ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी और सड़क सुरक्षा के प्रति हर समय सजग रहने के लिए प्रेरित किया जाए। मंडल के तीनों जिलों की सड़कों पर जितने भी ब्लैक स्पॉट हैं, वहां सुरक्षात्मक कदम उठाकर उन्हें इससे बाहर करने का निर्देश दिया।

कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को न हो कोई असुविधा

आयुक्त ने आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए अभी से तैयारी तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि एनएच 28 पर संकेतक लगाने, सड़कों को गड्ढामुक्त करने की कार्ययोजना तैयार कर ली जाए। जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। सड़क हादसों में घायल हुए लोगों की स्वेच्छा से मदद करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को बढ़ावा देने की बात कही। यह भी कहा कि ऐसे लोगों को सम्मानित भी कराया जाए। 

ई-रिक्शा का तय किया जाए रूट

बस्ती परिक्षेत्र के आईजी आरके भारद्वाज ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के एम्बुलेंस के साथ प्राइवेट एम्बुलेंस की भी गतिविधियों पर नजर रखी जाए। शहर में चलने वाले ई-रिक्शा का रूट निर्धारित किया जाए। सभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर जरूर लगवाया जाए। इसके सड़क हादसों को कम किया जा सकता है। आरटीओ (प्रवर्तन) रविकांत शुक्ला ने बताया कि अप्रैल से मई 2024 तक बिना हेलमेट के बस्ती में 1209, सिद्धार्थनगर में 4114 तथा संतकबीर नगर में 1965 चालान किया गया। जनवरी से मार्च तक बस्ती में 16, सिद्धार्थनगर में 02 तथा संतकबीर नगर में 12 लाइसेंस धारकों का लाइसेंस निरस्त किया गया।

बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरएस दुबे, एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक, एआरटीओ पंकज कुमार, परियोजना निदेशक राजेश झा, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल, अवधेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी भानु भाष्कर, एआरएम आयुष भट्नागर, सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments