Comments

6/recent/ticker-posts

Basti में पांच महीने के मासूम का पानी की टंकी में मिला शव || पति व पत्नी एक दूसरे पर लगा रहे हत्या का आरोप

 

basti-news-mother-killed-her-5-month-old-son-by-drowning-him-in-water-had-an-argument-with-husband

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार को सनसनीखेज मामला सामने आया। जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के गांव में रविवार देर शाम पांच महीने के मासूम का शव घर के छत की पानी की टंकी में मिला। पति ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया तो रात में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, पुलिस के अनुसार पत्नी ने किसी और पर हत्या का आरोप लगाया है। ऐसे में मामला उलझ गया है। हालांकि, सीओ अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। मामले में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना आरंभ कर दी गई है।

हर्रैया के अमारी बाजार क्षेत्र के महाबीरन की घटना

घटना बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के आमारी बाजार के महावीरन की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार यहां के एक घर में पांच महीने के मासूम का शव पानी की टंकी में मिला। पुलिस मौके पर पहुंची तो पति से पत्नी पर आरोप लगाया कि उसने अपने पांच महीने के बच्चे को पानी में डुबाकर मार डाला है। वहीं, पत्नी से हुई पूछताछ में उसने किसी और पर हत्या का आरोप लगाया है। ऐसे में मामला उलझता दिख रहा है। वहीं, अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। 

सीओ ने कहा अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज

हर्रैया सर्किल के सीओ अशोक मिश्रा ने बताया कि मासूम की मौत के संबंध में अभी जांच की जा रही है। पति का आरोप है उसकी पत्नी ने ही बेटे की हत्या की है। लेकिन पत्नी किसी और पर आरोप लगा रही है। मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments