Comments

6/recent/ticker-posts

Dr Sanjay nishad cabinet minister || संतकबीरनगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमला || सांसद समेत तीन विधायक धरने पर

dr-sanjay-nishad-cabinet-minister-attack-on-cabinet-minister-sanjay-nishad-in-sant-kabir-nagar

nishad party adhyaksh uttar pradesh || उत्तर प्रदेश में सोमवार को संतकबीरनगर जिला अचानक सुर्खियों में आ गया। यहां कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। वह संत कबीर नगर जिले में एक गांव में शादी समारोह में हिस्सा लेने गए थे। देर रात हुए इस घटनाक्रम से राजनीतिक अमले में भूचाल आ गया। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद व उनके समर्थक आक्रोशित हो गए। बताया जा रहा है कि मंत्री संजय निषाद को चेहरे व नाक पर चोटें आईं हैं। घटना से बिफरे सांसद प्रवीण निषाद व पार्टी के तीन विधायक जिला अस्पताल पहुंच गए। हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर सत्यजीत गुप्ता ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।

सोशल मीडिया पर दी गई हमले की जानकारी

राजनीतिक घमासान से जुड़ा यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल है। प्रकरण को लेकर संजय निषाद के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया है। लिखा गया है कि ‘संत कबीर नगर जनपद के मोहम्मदपुर कठार के यादवों ने मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद पर हमला किया है।’

20 से 25 लोगों पर हमले का आरोप

आरोप है कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर 20 से 25 लोगों ने हमला किया। जिसमें संजय निषाद की नाक पर चोट लग गई और खून बहने लगा। हमले के बाद किसी तरह उनके समर्थक संजय निषाद को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। कैबिनेट मंत्री और उनके समर्थक तथा सांसद प्रवीण निषाद, विधायक अनिल त्रिपाठी, अंकुर राज तिवारी एवं गणेश चौहान जिला अस्पताल और फिर पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए। 

Post a Comment

0 Comments