Comments

6/recent/ticker-posts

चलती train में रेल यात्री को सांप ने डंसा! रेलवे ने क्‍या दिया जवाब, सफर के दौरान आप भी रहें सतर्क

snake-bit-railway-passenger


Snake in moving train: Indian railway भारतीय रेल में आप ने कभी न कभी सफर जरूर किया होगा या फिर सफर की तैयारी में होंगे। ऐसे में यह खबर आपको थोड़ा परेशान कर सकती है, लेकिन इसका उद्देश्य आपको रेल यात्रा के दौरान सतर्क करने के लिए है। Indian Railway news दरअसल, दक्षिण भारत के राज्य केरल में एक हैरान कर देने वाला मामला सुर्खियों में है। यहां ट्रेन में एक यात्री सांप ने डंस लिया। ऐसा सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है। ट्रेन को रोककर यात्री को अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां वह सुरक्षित बताया जा रहा है।

जनरल डिब्बे की बताई जा रही घटना

मामला दक्षिण भारत के केरल राज्य के कोट्टयम जिले का है। यहां गुरूवायूर पैसेंजर ट्रेन (16327/16328) मदुरै से गुरूवायूर के बीच चलती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी गगनेशन ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन में इट्टूमनूर रेलवे स्‍टेशन के पास अनारक्षित कोच में बैठे एक व्‍यक्ति चीख पड़ा। उसने सहयात्रियों को बताया कि उसके पैर पिन की तरह कूछ चुभा है। वह उठकर खड़े हो गए। इसके बाद उन्हें दर्द का अहसास होने लगा। साथ बैठे यात्री ने दावा किया कि यात्री सांप ने डंसा है। कोच में हड़कंप मच गया। ट्रेन को इट्टूमनूर स्‍टेशन पर रोका गया। इसकी सूचना गार्ड, टीटी और स्‍टेशन मास्‍टर को दी गई। 

बोगी में नहीं मिला सांप

Indian Railways के इट्टूमनूर स्‍टेशन पर ही पूरे संबंधित कोच को खाली कराकर बंद कर दिया गया। इसके बाद पूरे कोच की बारीकी से जांच की गई। मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि कोच की बारीकी से जांच की गई। लेकिन, कहीं भी सांप नहीं मिला। पीड़ित रेल यात्री को अस्‍पताल में भर्ती कराकर उसका उपचार किया गया। अगले दिन उसे अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। वह घर चला गया। यात्री स्‍वस्‍थ्‍य है। उनका कहना है कि सांप काटने के सामान्‍य लक्षण बेहोशी या नींद आना यात्री में नहीं दिखा। काफी हद तक संभव है यात्री को किसी कीड़े या चूहे ने काटा है। माना जा रहा है कि पीड़ित यात्री के पास बैठे यात्री को पूंछ दिखी हो, जिसके आधार सभी को सांप का भ्रम हो गया। इस वजह से ट्रेन इट्टूमनूर स्टेशन पर थोड़ी देर खड़ी रही।

रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को सुझाव

यह तो गनीमत रही कि केरल की ट्रेन में सांप नहीं था। लेकिन यह चेतावनी के रूप में लिया जा सकता है। ऐसे में अगर ट्रेन से सफर की तैयारी में हैं तो सीट पर बैठने से पहले नीचे और पीछे झांक कर जरूर देख लें। सीट को हाथ से थपथपा दें, जिससे अगर कोई कीड़ा-मकोड़ा होगा तो वह बाहर निकल आएगा। और आप बेफिक्र होकर सफर लुत्फ उठा सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments