Comments

6/recent/ticker-posts

WhatsApp Screen Sharing || शेयर करें व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के साथ मोबाइल स्क्रीन || users के लिए खास है वाट्सअप का यह फीचर

uttar-pradesh-whatsapp-screen-sharing-share-mobile-screen-with-video-call

WhatsApp Screen Sharing Feature || व्हाट्सएप पर स्क्रीन शेयरिंग क्या है? क्या व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर करना संभव है?  क्या आप व्हाट्सएप डेस्कटॉप पर स्क्रीन शेयर कर सकते हैं? स्क्रीन शेयरिंग कैसे रोकें? दरअसल, आजकल हर स्मार्ट फोन धारक में से अधिकांश व्हाट्सएप के यूजर हैं। कभी न कभी आपस में कनेक्ट होने या मीटिंग आदि के लिए फोन की स्क्रीन शेयर करने की जरूरत पड़ ही जाती है। अगर आप के सामने कभी ऐसे हालात आए हों तो वाट्सअप का यह फीचर आपके लिए काफी खास होने वाला है। वाट्सअप के इस फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करते हुए फोन की स्क्रीन सामने वाले के साथ साझा यानी शेयर कर पाएंगे। वाट्सअप के इस फीचर के बारे में अगर आपको मालूम है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

काफी उपयोगी साबित होगा Screen Sharing Feature

WhatsApp Screen Sharing Feature फीचर मेटा Meta के सीईओ CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की ओर से लांच किया गया है। खास तौर से वाट्सअप यूजर्स के लिए यह नया फीचर लांच किया गया है। इसके जरिए वाट्सअप यूजर्स वीडियो कॉल करते हुए स्क्रीन शेयर करने की सुविधा पाएंगे। व्हाट्सएप में आए इस नए स्क्रीन शेयरिंग फीचर Screen Sharing Feature से उपयोग का अनुभव बदलने वाला है। वाट्सअप में इस फीचर के आ जाने से Zoom, Microsoft teams व Google Meet जैसे वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म की जगह वाट्सएप का Screen Sharing Feature का use बढ़ने की उम्मीद है।

कैसे करें वाट्सअप पर मोबाइल स्क्रीन शेयर?

वाट्सअप का यह नया स्क्रीन शेयरिंग फीचर क्रॉस-प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करने वाला है। यानी इसका मतलब यह कि यूजर्स आसानी से वीडियो कॉल के दौरान एक या एक से ज्यादा लोगों के साथ लाइव व्यू स्क्रीन शेयर कर पाएंगे। वाट्सअप पर कैसे करें मोबाइल स्क्रीन शेयर? यदि आप वाट्सअप पर वीडियो कॉल के दौरान अपने फोन की स्क्रीन शेयर करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा। कहने का आशय यह कि इस फीचर का इस्तेमाल आप तभी कर पाएंगे जब आप अपने स्मार्टफोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल कर लेंगे।

वीडियो कॉल के दौरान दिखेगा स्क्रीन शेयर का ऑप्शन

अब आइए जानते हैं कि आपको करना क्या होगा। दरअसल, जिनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं उन्हें वीडियो कॉल कीजिए। वीडियो कॉल के दौरान आपके मोबाइल स्क्रीन पर बने कंट्रोल में स्क्रीन शेयर का ऑप्शन दिखने लगेगा। इस पर टैप करना है। टैप करते ही स्मार्टफोन पर एक प्रॉम्प्ट दिखने लगेगा। इससे आपको यह पता लगेगा कि WhatsApp पर रिकॉर्डिंग या स्क्रीन शेयर शुरू किया जाने वाला है। अब कुछ जरूरी परमिशन मांगे जाएंगे। जिन्हें देते ही स्क्रीन शेयरिंग सामने वाले के मोबाइल पर शुरू हो जाएगी। स्क्रीन शेयरिंग को बंद करने के लिए स्क्रीन पर लाल रंग में बने Stop Sharing बटन पर क्लिक कर देना है। इसे आप अपनी सुविधा व जरूरत के अनुसार रोक या शुरू कर सकते हैं। वहीं, लैपटॉप या PC में WhatsApp एप इंस्टॉल कर चुके हैं तो भी अभी आप वाट्सअप के इस फीचर का उपयोग नहीं कर सकते हैं। क्योंकि WhatsApp Web के लिए यह फीचर ऑन नहीं हुआ है।

Post a Comment

0 Comments