Comments

6/recent/ticker-posts

Lok Sabha Election Khalilabad || साइकिल से उतरे संतकबीरनगर में सपा के पूर्व विधायक जय चौबे || सपा को बड़ा झटका

uttar-pradesh-lok-sabha-election-khalilabad-former-mla-jai-choubey-left-samajwadi-party

Lok Sabha Election Khalilabad News || लोकसभा चुनाव पहले चरण का मतदान हो रहा है तो नेता सियासी ठिकाना अभी बदलने में लगे हैं। इन सब के चलते उत्तर प्रदेश का सियासी माहौल गरमाया हुआ है। ताजा समाचार के अनुसार संतकबीरनगर में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जनपद में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ने जय चौबे ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया। पार्टी से इस्तीफा देने की खबर के साथ ही संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र में सियासी पारा सातवें आसमान पर है।

पार्टी में कद्दावर माने जाते थे जय चौबे

संत कबीर नगर जिले में सपा की मौजूदगी हर क्षेत्र में है। जय चौबे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाने थे। पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा किन वजहों से दिया, इसकी अटकलें तेज हो गईं हैं। चर्चा रही है कि जय चौबे संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र की खलीलाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन, उनके अचानक समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ लेने की खबर से राजनीतिक चर्चा भी तेज हो गई है।

अखिलेश पर कसा तंज, दूषित है मानसिकता

पार्टी से त्याग पत्र देने के साथ ही जय चौबे ने समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा। कहा है कि अखिलेश दूषित मानसिकता वाले व्यक्ति हैं। समाजवादी पार्टी मुखिया के पीडीए PDA वाले नारे पर जय चौबे ने कहा कि एक जाति विशेष को छोड़कर सपा कोई नहीं है। न कोई पिछड़ा वर्ग का इनके साथ है और न ही दलित समाज ही इनके साथ है। जय चौबे ने दावा किया है कि मुस्लिम समाज उनके साथ है। आगे कहा कि कहा कि प्रधानी का चुनाव हारने वाले पप्पू निषाद को सपा ने उम्मीदवार बनाया है।

Post a Comment

0 Comments