![]() |
Basti Loksabha Election 2024 || बस्ती से बड़ी खबर || बस्ती में लगातार दूसरे दिन मिली नकदी || गोरखपुर के शख्स की कार में मिले डेढ़ लाख नकद |
Basti Loksabha Election 2024 || बस्ती लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही पुलिस और प्रशासन की ओर से गठित उड़नदस्ते की कार्रवाई तेज हो गई है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने जहां 657500 रुपये बरामद किया था, वहीं शुक्रवार को एक कार से डेढ़ लाख रुपये कैश बरामद किया गया है। जिस शख्स की कार से नकदी मिली है, वह गोरखपुर के रहने वाले हैं।
बस्ती में हर्रैया क्षेत्र छावनी कस्बा के राम जानकी तिराहा से पकड़ी गई नकदी
हर्रैया तहसील क्षेत्र के छावनी थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी व फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट के कार्यपालक मजिस्ट्रेट रामकृपाल पुलिस टीम के साथ रामजानकी तिराहा पर चेकिंग कर रहे थे। रामजानकी तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान एक गोरखपुर नम्बर की कार को रोका गया। कार की चेकिंग के दौरान तो डैशबोर्ड बॉक्स से 1.5 लाख कैश बरामद हुआ। कैश के बारे में पूछताछ कर कागजात की मांग की गई तो शख्स कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पुलिस ने नकदी को कब्जे में ले लिया।
0 Comments