Comments

6/recent/ticker-posts

SBI Hiring 2024 || एसबीआई देगा बंपर नौकरियां || 3,000 से ज्यादा नई शाखाएं खोलने का भी प्लान

business-finance-banking-news-sbi-hiring-state-bank-will-provide-bumper-jobs-also-plans-to-open-more-than-3000-new-branches-google-vignette
एसबीआई जारी वित्तीय वर्ष में विभिन्न श्रेणियों में 11000 से 12000 परिवीक्षाधीन अधिकारी (प्रोबेशनरी ऑफिसर/PO) नियुक्त को लेकर करने पहले से ही प्रक्रिया में जुटा हुआ है।


SBI Job Vacancy 2024 || भारतीय स्टेट बैंक (SBI) वित्तीय वर्ष 2025 यानी अगले साल 15 हजार से ज्यादा लोगों की भर्ती करने की योजना पर विचार कर रहा है। यह नियुक्तियां State Bank Operations Support Services (परिचालन सहायक- स्टेट बैंक ऑपरेशंस सपोर्ट सर्विसेस) में की जा सकती हैं। गौरतलब है कि, नई बैंक शाखाओं के विस्तार, सेवानिवृत्त हो रहे बैंक कर्मचारियों के खाली स्थान को भरने और मार्केटिंग टीम की कार्य क्षमता बढ़ाने की दिशा में यह भर्तियां काफी अहम साबित होने वाली हैं। स्टेट बैंक ऑपरेशंस सपोर्ट सर्विसेस की ओर से गत वर्ष कामकाज शुरू किया गया था। चालू वित्तीय वर्ष में एसबीआई 3000 से अधिक नई branch खोलने की योजना पर काम कर रहा है। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024 में बैंक की ओर से 139 नई शाखाएं खोली गई थीं।

जारी है बैंक PO की भर्ती प्रक्रिया

SBI की ओर से कहा गया कि बैंक अपनी जरूरत के हिसाब से नई नियुक्तियां (new recruitments) करने को तैयार है। चालू वित्तीय वर्ष में एसबीआई अलग-अलग श्रेणियों में 11,000-12,000 प्रोबेशनरी ऑफिसर (परिवीक्षाधीन अधिकारी) यानी State Bank of India PO नियुक्त करने की प्रक्रिया में तो पहले से जुटा है।

इजीनियरिंग डिग्रीधारकों की होगी बल्ले-बल्ले

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अधिकारी एवं सहायकों (एसोसिएट्स) में 85 फीसदी से ज्यादा इंजीनियरिंग डिग्री धारक हैं। यह भी साफ किया गया है कि इंजीनियरों का बैंक में नौकरी को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं है। ऐसे में नए भर्ती होने वाले लोगों को पहले बैंक के कामकाज के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद उन लोगों को बैंक कामकाज की अलग अलग भूमिकाओं में लगाया जाएगा।

देश में एसबीआई की हैं 22,542 शाखाएं

आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च 2023 के अंत तक देश भर में SBI की कुल 22,542 शाखाएं थीं। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024 के नतीजों की जब घोषणा की थी तो कई अहम बातें सामने आई थीं। कहा गया था कि इनमें कुछ इंजीनियरिंग डिग्री धारी अभी IT Segemnt में काम कर रहे हैं। वहीं, शाखाओं की संख्या को लेकर कहा गया था कि बैंक शाखाओं की संख्या घटाने का तो कोई सवाल ही नहीं है। क्योंकि, भारत में जिस प्रकार की आर्थिक तरक्की देखी जा रही है। उससे काफी संभावनाएं अभी मौजूद हैं। उन खंडों पर ध्यान देना आवश्यक होगा। ऐसे में वहां बैंक शाखाओं की संख्या को बढ़ाने की जरूरत पड़ सकती है। 

जानिए क्या है SBI का बिजनेस प्लान

एसबीआई की सहायक कंपनी (subsidiary company) ने 8000 लोगों की नियुक्ति अर्द्ध शहरी शाखाओं में की गई है। इसके अतिरिक्त बैंक के शहरी और महानगरी क्षेत्रों में अधिक मानव श्रम (more man power) की भी योजना है। हालांकि, इसकी अनुमति लिए जाने की प्रक्रिया अभी जारी है। कहना है कि अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए ढांचा तैयार करने की जरूरत है, किया जा रहा है। बताया गया कि सहायक कंपनी के लिए संचालन में मदद की खातिर सालाना 3000 से ज्यादा लोगों को शामिल किया जा रहा है। सहायक कंपनी की ओर नियुक्त होने वाले लोगों को उचित प्रक्रिया, मार्केटिंग और दस्तावेजीकरण से तैनात किया जाता है।

एसबीआई के कर्मियों का वेतन-भत्ता दोनों ज्यादा

SBI ग्रुप के अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि सहायक कंपनी में काम करने वाले लोगों को बैंक ऑफिस वर्क, मार्केटिंग व रिकवरी की जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। इस सहायक कंपनी ने उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाए रखने, किसी काम को जारी रखने और रिकवरी करने में अच्छी भूमिका निभाते रहे हैं। वहीं, इस वर्ष योजना है कि बैंक का दायरा शहरी और महानगरों में बढ़ाया जाए।

ज्यादातर कर्मचारी स्थानीय निवासी

इस सहायक कंपनी में भर्ती किए गए अधिकतर कर्मचारी स्थानीय हैं। इन लोगों के कारण बैंक की गलोगों तक पहुंच भी बढ़ी है। इन कार्मिकों की आवाजाही पर समय-समय पर होने वाला खर्च भी कम हुआ है। जबकि, बैंक संग प्रत्यक्ष रूप से काम कर रहे कर्मियों का वेतन और भत्ते दोनों ज्यादा है।

Post a Comment

0 Comments