Comments

6/recent/ticker-posts

Basti से बड़ी खबर || बस्ती में बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जनसभा || जीआईसी में तैयारियां तेज

big-news-from-basti-public-meeting-of-bsp-supremo-and-former-chief-minister-mayawati-in-basti-preparations-intensified-in-gic-ground
Basti से बड़ी खबर || बस्ती में बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जनसभा || जीआईसी में तैयारियां तेज

Up Basti Loksabha Election || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लोकसभा चुनाव छठें चरण में 25 में को होना है। इसे लेकर अब सियासी मौसम का भी पारा चढ़ने लगा है। 18 मई दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की जनसभा होने जा रही है। जनसभा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जर्मन हैंगर तैयार किया जा रहा है। रैली की तैयारी अंतिम चरण में है।

मंडल स्तरीय रैली की तैयारी में जुटे बसपाई

बहुजन समाज पार्टी के बस्ती के जिला अध्यक्ष जय हिंद गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो बहन मायावती शनिवार को बस्ती आ रही हैं। बसपा की रैली को सफल बनाने के लिए एक-एक कार्यकर्ता जीजान से जुटा हुआ है। रैली मंडल स्तरीय प्रस्तावित है, लेकिन बस्ती लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा। रैली में लोगों को आने के लिए प्रेरित करने के लिए बसपा कार्यकर्ता गांव कस्बों में घूम रहे हैं।

बस्ती में बसपा ने नामांकन के अंतिम दिन बदल दिया था उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी बस्ती में इन दिनों चर्चा में है। वह इसलिए कि बसपा सुप्रीमो ने नामांकन के आखिरी दिन अपना उम्मीदवार बदल दिया था। पूर्व में बसपा ने भाजपा से बागी होकर आए पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र को उम्मीदवार घोषित किया था। वह नामांकन कर चुनाव प्रचार करने में जुट भी गए थे। लेकिन, इसी दौरान नामांकन के आखिरी दिन उनका टिकट काटकर पूर्व विधायक स्वर्गीय जितेंद्र कुमार चौधरी उर्फ नंदू चौधरी के पुत्र लवकुश पटेल को बस्ती लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments