Comments

6/recent/ticker-posts

बस्ती लोकसभा चुनाव 2024 || डीएम व चुनाव प्रेक्षकों ने राजनीतिक दलों को पढ़ाया आदर्श आचार संहिता का पाठ

basti-loksabha-election-2024-election-observer-taught-model-code-of-conduct-to-political-parties
बस्ती लोकसभा चुनाव 2024 || डीएम व चुनाव प्रेक्षकों ने राजनीतिक दलों को पढ़ाया आदर्श आचार संहिता का पाठ

Basti Loksabha Election 2024 || बस्ती लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न करने के लिए तैनात सामान्य प्रेक्षक बबिता, पुलिस प्रेक्षक रमेश चंद्र छाजटा व व्यय प्रेक्षक आरएल अरुण प्रसाद ने बुधवार को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लागू की गई आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से बताया और सभी नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्देश दिया।

स्थानीय प्रशासन या नजदीकी थाने में करें शिकायत

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की शिकायत पहले स्थानीय प्रशासन तहसील एवं थाना को उपलब्ध कराएं। बताया कि जिले में भारत निर्वाचन आयोग की ओर नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक तथा पुलिस प्रेक्षक आ गए हैं, यह अधिकारी सर्किट हाउस में ठहरे हैं। इनसे मिलकर के भी उम्मीदवार या अन्य लोग शिकायत या समस्या की जानकारी दे सकते हैं।

धर्म, जाति, भाषा या मतभेद बढ़ाने वाली गतिविधियों में न हों शामिल

जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी जाति, धर्म, भाषा के मतभेद बढ़ाने वाली गतिविधियों में शामिल नही होगा। न ही इस आधार पर मत के लिए अपील करेगा। राजनीतिक दलों की आलोचना उनकी नीति एवं कार्यक्रम के आधार पर की जाएगी। निजी जीवन पर टिप्पणी नहीं की जाएगी। धार्मिक स्थलों को प्रचार के लिए प्रयोग नहीं किया जाएगा। बिना स्वामी के अनुमति के भूमि, भवन, दीवार पर न तो नारा लिखा जाएगा और न ही झंडा/बैनर लगाएगा। एक दल के अनुयायी दूसरे दल की रैली, सभा व जुलूस में बाधा खड़ी नहीं करेंगे। सभा, जुलूस, रैली तथा लाउडस्पीकर के लिए अनुमति अवश्य लेनी होगी।

प्रेक्षकों ने कहा समस्या पर सीधे उनसे करें बात 

जिलाधिकारी ने बैठक में तीनों प्रेक्षक से सभी प्रत्याशियों का परिचय कराया। बैठक में किसी प्रत्याशी या जनप्रतिनिधि की ओर कोई समस्या नहीं बताई गई। सामान्य प्रेक्षक बबिता ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आब्जर्वर रमेश चन्द्र छाजटा ने बताया कि उन्हें बस्ती एवं संतकबीर नगर लोकसभा के पर्यवेक्षण का दायित्व सौपा गया है। प्रशासन या उन्हें शिकायत देने के पूर्व स्थानीय थाने पर सूचना उपलब्ध कराएं। व्यय प्रेक्षक आरएल अरूण प्रसाद ने कहा कि सभी प्रत्याशी व्यय रजिस्टर सही-सही मेनटेन करें। मतदान सम्पन्न होने तक इसका तीन बार निरीक्षण किया जाएगा। कहा कि पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी की जा रही है। 

प्रेक्षकों के इन नंबरों से हो सकता है संपर्क

एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चंद्र ने बताया कि सामान्य प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9335472502 एवं टेलीफोन नम्बर 05542-297832 है। पुलिस प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 7839862829 एवं टेलीफोन नम्बर 05542-297834 है। व्यय प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 6392589563 तथा टेलीफोन नंबर 05542-297844 है। जनप्रतिनिधि सामान्य प्रेक्षक से सुबह 9 से 10 बजे तक, पुलिस प्रेक्षक से शाम 5 से 7 बजे तक तथा व्यय प्रेक्षक से अपराह्न 4 से 6 बजे तक सर्किट हाउस सभागार में भेंट कर सकते हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार पांडेय, शत्रुघ्न पाठक, आशुतोष तिवारी, सत्येंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments