Comments

6/recent/ticker-posts

Up Weather Update Today || यूपी के संतकबीरनगर में हुई बारिश || बस्ती में मौसम हुआ कूल-कूल

up-weather-update-today-it-rained-in-santkabirnagar-up-weather-became-cool-in-basti
Up Weather Update Today || यूपी के संतकबीरनगर में हुई बारिश || बस्ती में मौसम हुआ कूल-कूल

Up Weather Update Today || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार सुबह या यह कहें कि मंगलवार देर शाम से ही मौसम कूल कूल हो गया है। हालांकि बुधवार दोपहर बाद थोड़ी उमस बड़ी जरूर बढ़ी, लेकिन ठंडी हवाओं के झोंकों ने गर्मी से परेशान होने से बचा लिया। दरअसल यह सब कुछ हुआ संत कबीर नगर में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के चलते। बस्ती और संत कबीर नगर जिले की सीमा सटी हुई है। बस्ती जिला मुख्यालय से संत कबीर नगर की दूरी भी महज 35 किलोमीटर के आसपास ही है। ऐसे में संत कबीर नगर में हुई बारिश का असर बस्ती के मौसम पर भी देखने को मिला है।

अगले दो-तीन दिन है बारिश की संभावना

मौसम विभाग की ओर से जो अपडेट आया है उसके अनुसार माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिन तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। वहीं अभी बस्ती में बारिश की एक बूंद नहीं पड़ी है। ऐसे में बस्ती जिले में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, बस्ती जिले में लोग पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी से परेशान हैं। जैसे ही आसमान में बादल छाते हैं, लोगों की उम्मीद बढ़ जाती है कि बारिश होने वाली है। लेकिन अभी तक उन्हें धोखा ही मिला है मौसम से। ऐसे में संत कबीर नगर की बारिश ने थोड़ी राहत दी है। यह उम्मीद भी जगाई है कि अगले दो-तीन दिनों के भीतर बस्ती में भी बारिश की बूंदे पड़ सकती हैं।

संतकबीरनगर कुछ यूं बदला मौसम का मिजाज

बस्ती मंडल के santkabirnagar में मंगलवार की सुबह से मौसम का मिजाज कुछ अलग था। आसमान में बादल छाए हुए थे। बस्ती में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति थी। संतकबीरनगर में दोपहर में तेज आंधी चली। गर्मी से कुछ राहत मिली। फिर काले बादल छाए और बारिश हो गई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। संतकबीरनगर में इसके चलते अधिकतम 33 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। लेकिन, बस्ती में बादल धोखा दे गए। यहां शीतल हवाएं चलीं तो लेकिन बारिश नहीं हुई।

कई रोज से प्रचंड गर्मी से लोग थे अकुलाए

बस्ती मंडल के basti, santkabirnagar और siddharthnagar कई दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी में लोग अकुलाए हुए थे। बस्ती, सिद्धार्थनगर और सन्तकबीरनगर में तो दोपहर में घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। संतकबीरनगर में मंगलवार को हुई बारिश का असर बस्ती और सिद्धार्थनगर में भी देखने को मिला। इन जिलों में मौसम काफी खुशनुमा हो गया है। अब लोगों को उम्मीद है कि बस्ती में भी बारिश हो सकती है। ऐसे में आसमान में जैसे ही बादलों की आवाजाही बढ़ रही है, लोग आसमान की ओर टकटकी लगा ले रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments