Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती पुलिस ने घर लापता बच्ची को परिवार से मिलाया || लोग बोले थैंक्यू Basti Police

basti-news-basti-police-reunites-missing-girl-with-family-people-said-thank-you-basti-police
Basti News || बस्ती पुलिस ने घर लापता बच्ची को परिवार से मिलाया || लोग बोले थैंक्यू Basti Police

Basti News || जब कोई अपना बिछड़ जाता है तो मन पर क्या गुजरती है। इसका अनुभव वही कर पाता है, जिसने उसे पाल पोस कर बड़ा किया है। बस्ती में बृहस्पतिवार की सुबह कप्तानगंज थाना क्षेत्र की एक बालिका घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने बहुत ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। थक हार परिवार के लोग कप्तानगंज थाने पहुंचे और अपनी पीड़ा बताई। इस समय लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के बाद भी पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया और तलाश शुरू कर दी।

24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने खोज निकाला

बालिका की गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही कप्तानगंज पुलिस सक्रिय हो गई। सोशल मीडिया के जरिए बालिका की फ़ोटो और हुलिया सर्कुलेट किया। इसका परिणाम बेहद सकारात्मक रहा। शुक्रवार सुबह होते ही कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ही एक गांव से पुलिस को खबर मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो बालिका वही थी जो बृहस्पतिवार को घर से लापता थी। पुलिस उसे लेकर थाने आई और परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।

लोग बोले thanks basti police

बिटिया को थाने में सकुशल देखकर परिवार वालों की आंखों में आंसू आ गए। यह आंसू खुशी के थे। घर वालों ने कप्तानगंज पुलिस को धन्यवाद किया और स्थानीय व आमजन की ओर से थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Post a Comment

0 Comments