Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || सपा का झंडा लगी गाड़ी में मिली नगदी || मिलान न होने पर सोनहा पुलिस और एफएसटी ने किया सीज

basti-news-big-news-from-basti-cash-found-in-sp-flagged-vehicle-sonha-police-and-fst-seized-due-to-lack-of-matching
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || सपा का झंडा लगी गाड़ी में मिली नगदी || मिलान न होने पर सोनहा पुलिस और एफएसटी ने किया सीज

Basti Loksabha Election 2024 || लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी गतिविधियां तेज होने के साथ शान्ति व कानून व्यवस्था को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में प्रशासनिक मशीनरी ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में थाना सोनहा व एफएसटी टीम की ओर से संदिग्ध धनराशि को कागजात न मिलान होने पर सीज कर दिया गया है। यह रकम 67500 रुपये बताई जा रही है। 

सपा का झंडा लगी गाड़ी मिली नगदी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अधिसूचना जारी होने के दिन से प्रशासनिक अमला सक्रिय है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेन्द्र कुमार मिश्रा अपने हमराह हेड कांस्टेबल राज कुमार पांडेय व कांस्टेबल देवेन्द्र यादव के साथ चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पंचमोहनी कस्बा में अविनेश कुमार उर्फ डब्लू चौधरी निवासी ग्राम पटखौली थाना सोनहा बस्ती की सपा का झंडा लगी स्कार्पियो गाड़ी को रोका गया। इस पर सपा का झंडा व गाड़ी पास भी लगा हुआ था। गाड़ी में से 67,500 (सड़सठ हजार पांच सौ रुपये) बरामद किए गए। पूछताछ में अविनेश कुमार उर्फ डब्लू चौधरी की ओर से बताया गया कि वह ठेकेदारी का कार्य करते हैं। जिस कारण उन्होंने यह रुपया रखा हुआ है। पुलिस ने जब मौके पर नगदी के संबंध में कागजात मांगा तो वह नहीं दिखा सके।

इसे भी पढ़ें...

बस्ती लोकसभा चुनाव 2024 || 18 को बसपा सुप्रीमो माया || 20 को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव || 21 को पीएम मोदी करेंगे जनसभा

एफएसटी मजिस्ट्रेट भी पहुंचे मौके पर 

सोनहा पुलिस की ओर से इसकी जानकारी तुरंत एआरओ व एसडीएम भानपुर आशुतोष त्रिपाठी को दी गई। साथ ही एफएसटी मजिस्ट्रेट शैलेश सहाय रुधौली बस्ती को भी जानकारी दी गई। जिसके बाद शैलेश सहाय हमराह उप निरीक्षक मानवेन्द्र यादव व कांस्टेबल ऋषिकेतु सिंह आए। उनके द्वारा अविनेश कुमार उर्फ डब्लू चौधरी से रुपयों के बारे में कागजात दिखाने को कहा गया तो अविनेश कुमार उर्फ डब्लू चौधरी कोई कागजात पेश नहीं कर पाए, जिस पर शैलेश सहाय FST मजिस्ट्रेट रुधौली बस्ती की ओर से बरामद 67,500 (सड़सठ हजार पांच सौ रुपये) रुपयों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments