![]() |
Loksabha Election 2024 || कार्मिक दंपत्ति में से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जाए |
Santkabirnagar News || उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की नियमावली के अनुसार कार्मिक दंपत्ति (पति-पत्नी) में से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी की मनमानी से अनेक दंपत्ति कार्मिकों की ड्यूटी निर्वाचन में लगाई गईं है, जो पति पत्नी दोनों सेवा में है। संगठन ने मांग की है कि जिलाधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें। प्रधानाचार्यों को भी चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जाए। प्रकरण में जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा को ज्ञापन देकर जिलाधिकारी को अनुरोध पत्र भेजवाया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात के दौरान आयकर की वार्षिक गणना के उपरान्त जारी होने वाले फार्म 16 को निशुल्क जारी कराने, प्रवीण कुमार यादव आदर्श इण्टर कालेज उमरिया बाजार, संत कबीर नगर के चयन वेतनमान का प्रकरण निस्तारित किए जाने का अनुरोध किया। स्व. दीप्तिमान सहायक अध्यापक, नंदलाल के ग्रेच्युटी प्रकरण का निस्तारण का मुद्दा भी उठाया गया। वार्ता के दौरान आदर्श इण्टर कालेज सिहटीकर के जनवरी, फरवरी 2024 माह के बकाया डीए का भुगतान करने, सहायक अध्यापक जयहिन्द के बकाया 4 दिन के वेतन का भुगतान की मांग की गई। विपिन कुमार वर्मा, सहायक अध्यापक बेनी माधव गोपी नाथ इंटर कॉलेज बखिरा के चयन वेतनमान के प्रकरण का निस्तारण करने व स्थानान्तरण के इच्छुक शिक्षकों को एनओसी जारी करने के लिए निर्देशित किया जाए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश राम, गिरिजानन्द यादव, रत्नेश मिश्रा, जय गोपाल, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, जय प्रकाश गौतम, विपिन वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
0 Comments