Comments

6/recent/ticker-posts

शख्स ने पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट || वजह जान दंग रह जाएंगे || जानें कहां का मामला

man-killed-his-wife-and-daughter-you-will-be-stunned-to-know-reason-in-deoria-up
शख्स ने पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट || वजह जान दंग रह जाएंगे || जानें कहां का मामला

Deoria News || जिस पत्नी के सात फेरे लेते वक्त सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं और जिस बेटी को अपनी गोद में खिलाया था। उसी को मौत के घाट उतार दिया। युवक ने अपनी पत्नी और बेटी को पत्थर से वार कर हमेशा के लिए खामोश कर दिया। गांव में लोग हैरान हैं कि कोई कैसे अपनी बीवी और बच्चे को मार सकता है। लेकिन, ऐसा हुआ है। मामला देवरिया जिले का है। अपर पुलिस अधीक्षक भीम कुमार गौतम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

देवरिया के मईल थाना क्षेत्र का है मामला

घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की है। जिले मईल थाना क्षेत्र के बिसौली माफी गांव का है। यहां बबलू प्रसाद अपनी पत्नी दुर्गा (36) और बेटी प्रीति (12) के साथ रहता था। बताया जा रहा है बृहस्पतिवार देर रात किसी बात को लेकर बबलू का पत्नी से झगड़ा हो गया। कहासुनी के साथ बात इस हद बिगड़ गई कि बबलू ने पत्थर से कुचलकर पहले पत्नी फिर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची मईल थाना पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बबलू फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

गिरफ्तार होने पर पता चलेगा हत्या का कारण

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बबलू नशे का आदी था। इस बात को लेकर अक्सर घर में क्लेश होता रहता था। लेकिन बृहस्पतिवार की रात ऐसा क्या हुआ कि बबलू के सिर पर खून सवार हो गया। इसका पता उसकी गिरफ्तारी के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस आरोपी बबलू की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments