Comments

6/recent/ticker-posts

लोकसभा चुनाव 2024 || फरुखाबाद रवाना हुए बस्ती पुलिस के जवान || चौथे चरण के चुनाव में संभालेंगे सुरक्षा व शांति व्यवस्था की कमान

loksabha-elections-2024-basti-police-personnel-left-for-farrukhabad-Will-take-charge-of-security-and-peace-in-fourth-phase-elections
लोकसभा चुनाव 2024 || फरुखाबाद रवाना हुए बस्ती पुलिस के जवान || चौथे चरण के चुनाव में संभालेंगे सुरक्षा व शांति व्यवस्था की कमान

Basti News || Loksabha Election 2024 || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पुलिस जवानों की ड्यूटी चौथे चरण के चुनाव में भी लगी है। इस बार बस्ती पुलिस के जवानों की ड्यूटी फरुखाबाद जिले में लगी है। बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस जवानों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

पुलिस जवानों को एसपी ने किया ब्रीफ

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चतुर्थ चरण के मतदान के लिए बस्ती से पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक की ओर से सभागार में ब्रीफिंग किया गया। ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इसके बाद पुलिस लाइन ग्राउंड में हरी झंडी दिखाकर फर्रुखाबाद रवाना किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

चुनाव सेल में एसपी ने की मीटिंग

पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के साथ  लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए चुनाव सेल में मीटिंग की। इस दौरान सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान चुनाव सेल के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments