Comments

6/recent/ticker-posts

Chardham Yatra 2024 || उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को शुरू किया पंजीकरण || जानें क्या है पूरी प्रक्रिया || कैसे होगा registration

chardham-yatra-2024-uttarakhand-government-started-registration-of-chardham-yatra-know-what-is-whole-process-how-will-registration-be-done
Chardham Yatra 2024 || उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को शुरू किया पंजीकरण || जानें क्या है पूरी प्रक्रिया || कैसे होगा registration

Chardham Yatra 2024 || अगर आप इस साल चारधाम यात्रा का पुण्य कमाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। क्योंकि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। लेकिन, चारधाम यात्रा आरंभ करने से पहले सभी श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के आपकी यात्रा मुश्किल भरी हो सकती है। ऐसे में हम आपको चारधाम यात्रा के पंजीकरण से जुड़ी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। इस आर्टिकल के साथ आप अंत तक बन रहें। आर्टिकल पसंद आए तो चारधाम यात्रा या फिर उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन की प्लानिंग कर रहे लोगों को जरूर शेयर करें।

ऐसे होगा चारधाम यात्रा को पंजीकरण

उत्तराखंड सरकार की ओर से चार धाम यात्रा को लेकर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। रजिस्टर रजिस्ट्रेशन के लिए चार माध्यम बताए गए हैं। 

रजिस्ट्रेशन के माध्यम

  • registrationandtouristcare.uk.gov.in पर विजिट के बताई गई प्रक्रिया को पूर्ण कर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • इसके अलावा 8394833833 पर yatra टाइप कर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं
  • इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर कॉल करके भी पंजीकरण करा सकते हैं।
  • श्री हेमकुंड साहिब का भी कपाट भी 25 मई 2024 को खुल जाएगा। इसके भी ऊपर बताए गए माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त touristcareuttarakhand एप डाउनलोड करके भी पंजीकरण करा सकते हैं।
  • यात्रा से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप फोन नंबर 0135-1364, 0135-2559898 और 0135-2552627 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं, touristcare.uttarakhand@gmail.com पर ईमेल कर के भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यात्रा के इन बातों का जरूर रखें ध्यान

उत्तराखंड सरकार के उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से चार धाम यात्रा का पंजीकरण शुरू करने के साथ ही कई और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिन पर आपको अवश्य ध्यान देना चाहिए। इन निर्देशों का पालन कर आप चार धाम यात्रा को सुखद बना सकते हैं। साथ ही किसी भी मुश्किल में पड़ने से बच भी सकते हैं। क्योंकि, चार धाम यात्रा का मार्ग बेहद दुर्गम है। ऐसे में मैदानी क्षेत्र के लोगों को वहां जाने के दौरान स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी हो सकती हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार के निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके अनुसार ही अपनी यात्रा को प्रारंभ करें। निर्देश इस प्रकार हैं...

  • चार धाम यात्रा से पूर्व पंजीकरण अवश्य कराएं।
  • रजिस्ट्रेशन करते समय मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करें। ध्यान रखें मोबाइल नंबर सही और चालू हालत में होना चाहिए।
  • धामों पर दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें।
  • अपने साथ पर्याप्त मात्रा में ऊनी कपड़े, छतरी, रेनकोट आदि अवश्य रखें।
  • यदि आप कोई दवा लेते हैं, तो प्रचुर मात्रा में स्टॉक साथ रखें।
  • यात्रा मार्ग पर विभिन्न पड़ाव पर विश्राम करते हुए प्रस्थान करें, जिससे जलवायु अनुकूल हो सके।
  • यदि आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो यात्रा न करें।
  • हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए टिकट www.heliyatra.irctc.co.in से ही बुक करें।
  • हेलीकॉप्टर टिकट प्रदान करने का दावा करने वाले अनधिकृत व्यक्तियों से सावधान रहें।
  • धामों पर दर्शन करने का दावा करने वाले अनधिकृत व्यक्तियों से भी बचें।
  • चार धाम यात्रा मार्गों पर गंदगी न फैलाकर उन्हें स्वच्छ रखने में उत्तराखंड सरकार का सहयोग करें।
  • पर्वतीय क्षेत्रों में कृपया वाहनों की गति नियंत्रित रखें और वाहनों को उचित स्थान पर ही पार्क करें।

Post a Comment

0 Comments