![]() |
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मरीज की मौत |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती शहर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया।
सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया। मामला जिला अस्पताल के पास स्थित ऑर्थोपेडिक एंड स्पाइनल सेंटर का बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है सीएमओ भी मौके पर पहुंचे हैं। उनकी ओर से मामले की जांच का आश्वासन दिया गया है।
परिजनों का आरोप है कि मरीज का गलत तरीके से इलाज किया गया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। खबर लगातार अपडेट हो रही है, पेज रिफ्रेश करते रहें।
0 Comments