Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || इस दिन तक पूरा हो जाएगा बड़ेवन कंपनी बाग फोरलेन मार्ग || आसान हो जाएगी बस्ती शहर में एंट्री

basti-news-big-news-from-basti-badeban-company-bagh-fourlane-road-completed-by-this-day-entry-into-basti-city-will-become-easier
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || इस दिन तक पूरा हो जाएगा बड़ेवन कंपनी बाग फोरलेन मार्ग || आसान हो जाएगी बस्ती शहर में एंट्री

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में निर्माणाधीन बड़ेवन कंपनी बाग फोरलेन सड़क का निर्माण 30 जून 2024 तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र ने दी है। अधिकारियों को एडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की ओर से यह निर्देश दिया गया है। 

पौने दो किलोमीटर लंबा है बड़ेवन कंपनी बाग फोरलेन

बता दें कि, बड़ेवन से शहर में आने वाली सड़क पर आए दिन लगने वाले जाम और वाहनों के बढ़ते प्रेशर को देखते हुए पिछले साल इसे फोरलेन करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी की ओर से शासन को भेजा गया था। जिसे शासन ने स्वीकृत कर लिया था। नेशनल हाईवे 28 को बस्ती शहर से जोड़ने वाली यह सड़क पूर्व में सात मीटर चौड़ी थी, जो अब बढ़कर 22 मीटर चौड़ाई में हो गई है। इस पर 16.58 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं।

अतिक्रमण को तत्काल हटवाएं

एडीएम ने बैठक में उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक, सीओ विनय सिंह चौहान को निर्देशित किया कि वह अतिक्रमण को तत्काल हटवाएं। पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित दिया कि कार्य पूर्ण हो जाने के बाद खोदाई वाले स्थान को तत्काल समतल कराएं। बैठक में डीएफओ, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, सीओ विनय सिंह चौहान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments