![]() |
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || हीटवेव (लू) से मौत पर मिलेगी आर्थिक सहायता || बस करना होगा यह काम |
Basti News || उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ समय से भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान अभी भी 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। हीटवेव (लू) से लोगों की जान के लिए आफत से कम नहीं है। ऐसे में जिला प्रशासन ने हीटवेव से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए अलर्ट मोड में है। हीट वेव से मृत्यु पर प्रशासन की ओर से अहेतुक सहायता दी जाएगी। लेकिन, इसके लिए मृत्यु की सूचना जिला प्रशासन को देनी होगी। बस्ती जिले के एडीएम कमलेश चंद्र ने कहा है कि भारतीय मौसम विभाग की ओर से मैदानी इलाकों में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान को अधिकतम तापमान माना गया है। इस संबंध में आ रही खबरों को शासन की ओर गंभीरता से लिया जा रहा है।
एसडीएम तत्काल दें कंट्रोल रूम को सूचना
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कमलेश चंद्र ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र में हीटवेव से होने वाली जनहानि पर नजर रखें। अगर किसी मनुष्य या मवेशी की मौत होती है और उसमें हीटवेव को कारण माना जा रहा है तो अनिवार्य रूप से पोस्टमार्टम कराएं। जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि संबंधित की मृत्यु किस वजह से हुई है।
तत्काल पहुंचाए सहायता
एडीएम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर मृत्यु का कारण हीटवेव को बताया जाता है तो तत्काल आपदा मोचक निधि गाइड लाइन के अनुसार संबंधित के आश्रितों तक अहेतुक सहायता पहुंचाएं। इसके साथ इन सब बिंदुओं की जानकारी हर दिन सुबह साढ़े 10 बजे तक आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन के वाट्सएप नंबर 7388893177 पर उपलब्ध कराएंगे।
0 Comments