Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || बहन पर बुरी नजर रखता था हरीश || सगे भाईयों ने उतार दिया मौत के घाट

basti-news-big-news-from-basti-harish-kept-an-evil-eye-on-his-sister-real-brothers-killed-him
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || बहन पर बुरी नजर रखता था हरीश || सगे भाईयों ने उतार दिया मौत के घाट

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में हुई हरीश शुक्ला की हत्या का पुलिस ने बुधवार को 36 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार हरीश आरोपियों की बहन पर बुरी नजर रखता था। उसे ब्लैकमेल कर अकेले में मिलने के लिए बुलाता था। इससे आजिज होकर दो सगे भाईयों ने हरीश को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों को बबुरहवा अंडरपास से गिरफ्तार किया गया है।

10 जून को मिला था हरीश का शव

10 जून 2024 को छावनी पुलिस को लोकईपुर गांव के पास निर्माणाधीन पानी टंकी के पास शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक छावनी पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे। देखा कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर मृत पड़ा है। मृतक की पहचान हरीश शुक्ला (24) पुत्र हरिवंश निवासी ग्राम बेलाड़े शुक्ला थाना हरैया जनपद बस्ती के रूप में हुई। मामले में हरिवंश शुक्ला की तहरीर पर थाना छावनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पूछताछ में बताई यह कहानी

एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान दयावान शुक्ला व अंगद शुक्ला पुत्रगण स्व. सीताराम शुक्ला निवासी ग्राम लोकईपुर थाना छावनी के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हरीश शुक्ला उनकी बहन पर बुरी नजर रखता था। उसको धमकी देकर जबरदस्ती घर से बाहर बुलाता था। इससे गांव में बहन की बड़ी बदनामी हो रही थी, जिससे परिवार के लोग तंग आ गए थे। इस पर दोनों ने हरीश शुक्ला को जान से मार डालने का निश्चय कर लिया। 9 जून 2024 की रात लगभग 10 बजे के करीब हरीश अपनी मोटरसाइकिल से कौवाडाड़ की तरफ से कच्चे रास्ते से ग्राम लोकईपुर की तरफ आ रहा था। इस पर वह दोनों गलोकईपुर से बाहर निर्माणाधीन पानी की टंकी से कुछ दूरी पर सरपत के किनारे कच्चे रास्ते के पास छिपकर बैठ गए। जब हरीश शुक्ला पहुंचा तो उस पर लोहे की पाइप से हमला कर मार डाला।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश कुमार तिवारी जनपद बस्ती
  • प्रभारी एसओजी एसआई जनार्दन प्रसाद जनपद बस्ती
  • प्रभारी स्वाट टीम एसआई उमाशंकर त्रिपाठी जनपद बस्ती
  • प्रभारी सर्विलांस सेल एसआई शशिकांत जनपद बस्ती।
  • हेड कांस्टेबल राघवेंद्र दुबे, रामायण धर दूबे, कांस्टेबल सुनील चौहान थाना छावनी जनपद बस्ती
  • हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, अवनीश सिंह, पवन तिवारी, आरक्षी शुभेन्द्र तिवारी, आरक्षी किशन सिंह, आरक्षी अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम बस्ती
  • हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, इरशाद, अभय उपाध्याय, कांस्टेबल चन्दन भारती, शिवम यादव एसओजी टीम बस्ती
  • हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, सर्विलांस टीम बस्ती

Post a Comment

0 Comments