![]() |
Basti News || लोकसभा चुनाव मतगणना 2024 || बस्ती में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो गई। 61- बस्ती लोकसभा सीट के लिए गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित मंडी समिति परिसर में हो रही है। मतगणना के लिए पांच पांडाल बनाए गए हैं। भोर से मतगणना ड्यूटी में लगे कार्मिकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। वहीं, मतगणना एजेंट भी भोर से मतगणना स्थल पर पहुंचने लगे थे। कड़ी जांच के बाद उन्हें अंदर भेजा गया।
मतगणना के रुझान देखने को टीवी से चिपके लोग
देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो गई है। पहले पोस्टल मतों गिन गए हैं। इसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरू हो गई है। देश के कुछ हिस्सों से रुझान आने शुरू भी हो गए हैं।वहीं, अब लोग टीवी के सामने बैठ गए हैं। ताकि वह हर समय लोकसभा चुनाव की मतगणना से अपडेट रहें। वहीं, बस्ती में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। जांच के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है।
0 Comments