Comments

6/recent/ticker-posts

सात साल तक बच्चे की खाने की नली फंसा रहा सिक्का || घर में छोटे बच्चे हैं तो आप भी रहें सावधान

coin-stuck-childs-food-pipe-for-seven-years-if-you-have-small-children-at-home-then-you-should-also-be-careful
सात साल तक बच्चे की खाने की नली फंसा रहा सिक्का || घर में छोटे बच्चे हैं तो आप भी रहें सावधान 

Up News || Up Breaking News || उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस खबर को उन लोगों को तो जरूर पढ़नी चाहिए, जिनके घर में छोटे बच्चे हैं। हरदोई का बच्चा खुशकिस्मत रहा कि वह बीमार पड़ने पर जब अस्पताल पहुंचा तो चेकअप के दौरान इस बात का पता चल गया। चिकित्सकों ने दूरबीन विधि से सर्जरी कर खाने की नली में फंसे सिक्के को बाहर निकाल दिया। बच्चे की जान के लिए सात साल से खतरा बने सिक्के के निकले जाने से हर पल डर कर जी रहे बच्चे के माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है।

इस तरह पता चला गले में सिक्का फंसने का

मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है। जिले के बघौली थाना क्षेत्र के मुरलीपुरवा के रहने वाले महेश किसान हैं। कुछ दिन पहले बेटे अंकुल (12) के पेट मे अचानक दर्द होने लगा। इलाज हुआ पेट दर्द ठीक ही गया। बात आई गई हो गई। मगर 4 जून अंकुल के गले में दर्द का अहसास हुआ। इस पर उसके बाबा अजय उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां नाक कान गला रोग (ईएनटी) सर्जन डॉ. विवेक सिंह ने चेकअप किया तो पता चला कि अंकुल के गले में सिक्का फंसा हुआ है। इसे दूरबीन विधि से ऑपरेशन से निकाला गया। निकलने पर पता चला कि 5 रुपये का सिक्का अंकुल के गले में फंसा था जिसे निकाल लिया गया है।

सात साल पहले अंकुल ने निगला था सिक्का

सिक्का निकलने के बाद जब डॉक्टरों ने अंकुल के माता-पिता से इस बारे में पूछा कि कैसे उन्हें पता नहीं चला कि उनके बेटे के गले में सिक्का फंसा हुआ है। तब बताया कि घटना करीब सात साल पहले की है। अंकुल की उम्र 5 साल थी। एक दिन खेलते समय उसने 5 रुपये का सिक्का निगल लिया। जब पता चला यो अस्पताल लेकर गए। लेकिन, काफी प्रयास के बाद सिक्का नहीं निकाला जा सका। हालांकि, इससे उसे कोई दिक्कत नहीं हो रही थी। बताया कभी कभार उसे उल्टी होती थी, लेकिन सबकुछ सामान्य चलता रहा। यही वजह रही कि अंकुल के गले में 7 साल तक सिक्का फंसा रहा। वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि खाने की नली में फंसा सिक्का गलने लगा था। इसी से उन्हें अंदाजा हुआ सिक्का काफी पहले से फंसा हुआ था। हालांकि, अंकुल अब ठीक है।

Post a Comment

0 Comments