Comments

6/recent/ticker-posts

उफ ये गर्मी || अच्छे भले स्वस्थ मनुष्य को भी कर दे रही बेहाल || जानें कब आ रहा मानसून || इस दिन से होगी झमाझम बारिश

heatwave-making-even-good-healthy-person-miserable-know-when-monsoon-coming-rain-heavily-from-this-day
उफ ये गर्मी || अच्छे भले स्वस्थ मनुष्य को भी कर दे रही बेहाल || जानें कब आ रहा मानसून || इस दिन से होगी झमाझम बारिश

Up Rain Alert || Uttar Pradesh Monsoon Alert 2024 || समूचे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। हालात इस कदर चुनौती पूर्ण हो गए हैं कि अच्छा भला स्वस्थ इंसान भी बेहाल नजर आ रहा है। धूप में निकलते ही ऐसा लग रहा है की तपती भट्टी में के आसपास आ गए हैं। गर्मी का यह विकराल रूप अभी एक-दो दिन का और मेहमान रह गया है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से आए ताजा अपडेट में बताया गया है कि मानसून बिहार में दाखिल होने वाला है। जल्द ही इसके उत्तर प्रदेश में भी दस्तक देने की संभावना बन रही है।

पूर्वांचल में सबसे पहले वर्षा का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग की ओर से गत दिनों यह जानकारी दी गई थी कि वर्ष 2024 में मानसून उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, वाराणसी के रास्ते प्रवेश कर सकता है। ऐसे में अगर मानसून गोरखपुर या वाराणसी के रास्ते दस्तक देता है, तो सबसे पहले बारिश की फुहारों से भीगने का मौका पूर्वांचल के लोगों को मिलेगा। बारिश को लेकर अब तक का जो अनुमान है, वह 19 या 20 जून से पूर्वांचल में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। अगर गोरखपुर या वाराणसी के रास्ते मानसून उत्तर प्रदेश में दाखिल होता है तो सबसे पहले गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया आदि जिलों में बारिश सबसे पहले हो सकती है।

खूब परीक्षा ले रहा यूपी में हीटवेव

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिले इन दिनों भीषण गर्मी और हीटवेव यानी लू की चपेट में है। सुबह 8 बजे के बाद ही धूप इतनी तेज चलने लग रही है कि चंद सेकेंड भी धूप में खड़ा नहीं होने मिल रहा है। वहीं हीट वेव के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हीट वेव से लोग बेहाल हैं। ऐसे में हीट वेव से बचकर रहने में भलाई है। दोपहर के समय घर से निकलने से परहेज करने से काफी हद तक लू लगने की स्थिति से बचा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक-दो दिन तक हीट वेव का असर रह सकता है। पुरवा हवाओं के जोर पकड़ने के साथ ही हीट वेव का असर भी धीरे-धीरे आने वाले दिनों में कम होने लगेगा।

हीटवेव से बचने के उपाय

हीटवेव से बचने का सबसे उत्तम उपाय तो यही है कि घर से बाहर न निकल जाए। लेकिन तमाम कामकाजी लोगों और ऑफिस जाने वालों के लिए घर से निकलना होता ही रहेगा। ऐसे में कुछ साधारण से उपाय से हीटवेव से काफी हद तक बचा जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार दोपहर में या दिन में घर से बाहर निकलते समय खूब पानी पीकर निकलें। हो सके तो फुल आस्तीन के कपड़े पहनें। ताकि हीटवेव सीधे आपकी त्वचा के संपर्क में न आने पाए। वहीं, धूप निकलने से पहले सत्तू का सेवन भी राहत दे सकता है। धूप में निकलने के दौरान सुस्ती महसूस होने पर ओआरएस का घोल भी लिया जा सकता है। धूप में पैदल चलना हो तो छाता जरूर लगाएं।

Post a Comment

0 Comments