Comments

6/recent/ticker-posts

तदर्थ शिक्षक के जीविका बचाओ अभियान में शामिल होगा शिक्षक संघ || बोले प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह

teachers-union-will-join-campaign-save-livelihood-of-ad-hoc-teachers-state-president-chet-narayan-singh-said
तदर्थ शिक्षक के जीविका बचाओ अभियान में शामिल होगा शिक्षक संघ || बोले प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह

Sant Kabir Nagar News || उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति की ओर से 20 जून को शिक्षा निदेशक माध्यमिक के कार्यालय पर प्रस्तावित धरने का पुरजोर समर्थन किया है। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने कहा है कि तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराने को लेकर जुलाई माह में प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। हम तदर्थ शिक्षक हितों की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है। संघर्षों के दम पर प्रदेश के एक एक तदर्थ शिक्षक को विनियमित कराया जाएगा।

जीविका बचाओ अभियान के तहत होगा धरना

प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने कहा है कि माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के अनुरोध पत्र दिनांक 14 जून 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसमें तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराने को लेकर दिनांक 20 जून 2024 को "जीविका बचाओ अभियान" के तहत शिक्षा निदेशक माध्यमिक के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसका हम पुरजोर समर्थन करते हैं।

28 जून को लखनऊ में होगी बैठक

प्रकरण में दिनांक 10 से 12 जून 2024 के मध्य शुक्रताल मुजफ्फरनगर के ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रस्ताव पारित कर तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराने किए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई है जिसके तहत दिनांक 28 जून 2024 को लखनऊ स्थिति प्रदेश कार्यालय पर प्रांतीय कार्य समिति व मंडल अध्यक्ष मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है जिसमें भावी संघर्ष की रूपरेखा तय की जाएगी। 

शिक्षक हितों की रक्षा है लक्ष्य

प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी व अंबेडकर नगर के जिला मंत्री आशाराम वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ तदर्थ शिक्षक हितों की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है। उन्होंने अनुरोध किया है कि दिनांक 20 जून 2024 को आयोजित धरने में प्रदेश से अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारी व प्रभावित शिक्षक प्रतिभाग करें।

Post a Comment

0 Comments