- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के चिंतन शिविर में शिक्षक नेताओं रखी अपनी बात
- सरप्लस शिक्षकों के समायोजन व एनपीएस अपडेट कराने पर मंथन
![]() |
संघर्षों के दम पर शिक्षक बहाल कराएंगे पुरानी पेंशन: चेत नारायण सिंह |
Up News || स्वामी कल्याण देव सनातन धर्म इंटर कालेज शुक्रताल मुजफ्फरनगर में मंगलवार को आयोजित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के चिंतन शिविर के द्वितीय दिवस पर खुले सदन का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व संचालन महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने किया।
बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा दें शिक्षक
बैठक में प्रदेश सभी जिलाध्यक्षों ने अपने अपने जिलों की समस्या सदन के पटल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को मुख्य अथिति ओमानंद जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का शिल्पी है। समाज को स्वावलम्बी बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्या दान सबसे बड़ा ज्ञान है। शिक्षक पद गरिमापूर्ण है। शिक्षक बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करें। बच्चों को शिक्षित कर सुयोग्य व समर्थवान बनाना पुण्य का कार्य है। शिक्षक को अध्ययनशील होना चाहिए।
प्रदेश में सरप्लस शिक्षकों के समायोजन का होगा विरोध
प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश में सरप्लस शिक्षकों के समायोजन का विरोध होगा। तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराने व वेतन भुगतान संबंधित कोर्ट के नवीनतम निर्णय का अनुपालन कराया जाएगा। एनपीएस का हिसाब मांगेगे और कटौती को अपडेट कराएंगे। एनपीएस राज्यांश का बजट कम हो तो वित्त नियंत्रक से डिमांड कराया जाय। एनपीएस अपडेट राज्यांश के ब्याज के साथ प्रान एकाउंट में भेजा जाए। एनपीएस लेकर विद्यालय स्तर पर बनवाया जाएगा। मानव संपदा पोर्टल पर अंकित त्रुटिपूर्ण सूचनाओं को ठीक कराया जाए। बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि आठवें वेतन आयोग के समिति के गठन को घोषणा किया जाए। आठवें वेतन आयोग के घोषणा होने या लागू होने तक केंद्र सरकार के समानता के आधार पर ग्रेच्युटी व आवासीय भत्ता लागू किया जाए। सदन में पूर्व महामंत्री वेद पाल सिंह को सम्मानित किया गया।
बैठक में प्रदेश भर के शिक्षक रहे मौजूद
बैठक में कार्यक्रम संयोजक रजनीश चौहान, वेदपाल सिंह, सोमदेव सिंह, संजीव कुमार, लवकुश मिश्रा, रजनीश चौहान, सुलेखा जैन, मारकंडेय सिंह, अनिरूद्ध त्रिपाठी, संत सेवक सिंह, संजय द्विवेदी, स्वराज पाल दुहनू, डा.सुरेश तिवारी, मेजर डा.देवेंद्र सिंह, डा.शैलेश सिंह, रंजित सिंह, डा.राकेश सिंह, गिरेंद्र कुशवाहा, जगदीश चंद्र व्यास, सुधाकर सिंह, गुलाब चंद्र मौर्य, अजय प्रताप सिंह, नरसिंग बहादुर सिंह, सुधीर अग्रवाल, विमलेंद्र शर्मा, श्री नारायन द्विवेदी, डा.जगवीर सिंह, रामानंद द्विवेदी, नरेंद्र सिंह, राम मोहन सिंह,कमलेश सिंह, रमाशंकर मिश्रा, एम वी मावी,भगवान स्वरूप शर्मा, वीरेंद्र प्रताप तिवारी, सतेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह पुंडीर, सुधाकर सिंह, गुलाब राय, महिपाल सिंह, राम मोहन सिंह, धीरेंद्र सिंह, डा.दिनेश पचौरी, पूरण सिंह, हरिशंकर भारती, अरुण शर्मा, सुधीर सिंह, गुरु शरण सिंह, सुंदर पाल सिंह, नरेंद्र कुमार, सोमदेव सिंह सहित अनेक लोगों ने अपनी बात रखी।
0 Comments