Comments

6/recent/ticker-posts

Up Monsoon Update || यूपी के इस जिले के नजदीक पहुंचा मानसून || अगले कुछ घंटों में कई जिलों में झमाझम बारिश

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
up-monsoon-update-monsoon-reached-near-this-district-up-heavy-rain-many-districts-next-few-hours
Up Monsoon Update || यूपी के इस जिले के नजदीक पहुंचा मानसून || अगले कुछ घंटों में कई जिलों में झमाझम बारिश

Up Weather Update || Up Rain Alert || उत्तर प्रदेश में जगह-जगह हो रही प्री मानसून बारिश ने लोगों को गर्मी से सुकून तो दिया है। लेकिन, अभी भी उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में गर्मी का दौर जारी है। वहीं, छिटपुट वर्षा से उमस भी बढ़ गई है। ऐसे में अच्छी खबर यह है कि, अगले एक-दो दिन में उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो सकता है। दरअसल, यह संभावना इस आधार पर जताई जा रही है कि मानसून उत्तर प्रदेश की सोनभद्र जिले के नजदीक पहुंच चुका है। आने वाले एक-दो दिन में यह उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। ऐसे में जो स्थिति बन रही है, उसके अनुसार 25 जून 2024 के बाद यूपी के 40 से अधिक जिलों में कभी भी झमाझम बारिश शुरू हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से यूपी के 25 जिलों में अगले कुछ घंटे में सामान्य से अधिक वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

तैयार रहिए, 26 जून से बदलने लगेगा मौसम

अगर आप इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में मानसून कब आएगा? यूपी में मानसून कब सक्रिय होगा? यूपी में झमाझम बारिश कब होगी?यूपी में गर्मी से राहत कब मिलेगी? तो आपको बता दें कि 25 जून के बाद से यानी 26 जून से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। हालांकि जिन जिलों में बारिश की स्थितियां नहीं बनेगी, वहां गर्मी का असर बना रह सकता है। जिन जिलों में छिटपुट वर्षा का अनुमान लगाया जा रहा है उसमें गोरखपुर कुशीनगर देवरिया महाराजगंज बलिया गाजीपुर मऊ बस्ती संत कबीर नगर सिद्धार्थ नगर समेत पूर्वांचल के कई जिले शामिल हैं।

उमस भरी गर्मी का दौर जारी, नहीं सूख रहा पसीना

उत्तर प्रदेश में बीते एक सप्ताह के दौरान कई जिलों में हल्की वर्षा हुई है। इस बारिश से फौरी तौर पर गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन उमस भरी गर्मी का दौर शुरू हो गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रिकॉर्ड किया जा रहा है। लेकिन, हल्की बारिश की वजह से बढ़ी उमस ने लोगों का दिन का चैन और रात का सुकून छीन लिया है। कूलर, पंखे भी बेअसर नजर आने लगे। इस बीच मौसम विभाग में यह जानकारी दी गई है कि उत्तर प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों के भीतर दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की सक्रियता बढ़ सकती है। क्योंकि, इसके लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में परिस्थितियां अनुकूल बनती दिखाई दे रही है। अगर ऐसा होता है तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, बाराबंकी, नजीबाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद, अलीगढ़ समेत जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है।

इन जिलों में रहेगा हीटवेव (लू) का असर

मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, यहां आपको बता दें कि हीटवेव का असर तो रहेगा, लेकिन पहले जैसी अकुलाहट नहीं रहेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिन जिलों को लेकर हीटवेव की स्थिति उत्पन्न होने की बात कही जा रही है उसमें हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, आगरा और उसके आसपास के जिले शामिल हैं।

पूर्वांचल के इन जिलों में बारिश का अनुमान

पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी पूर्वांचल में बारिश का असर देखने को मिल सकता है। इस दौरान मौसम सुहाना रहेगा। शीतल मंद हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, बारिश रुकने के बाद उमस का असर भी देखने को मिल सकता है। पूर्वांचल के जिन जिलों में बारिश को लेकर अनुमान जाहिर किया गया है उसमें मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, अंबेडकर नगर जिले शामिल हैं।

धान की रोपाई में जुटे किसान, खिले चेहरे

पूर्वांचल में पिछले एक सप्ताह के दौरान मौसम का रुख देखते हुए किसानों के चेहरे पर खुशी तैर गई है। धान की रोपाई को लेकर किसान पूरी शिद्दत से जुट गए हैं। हालांकि अभी इतनी बारिश नहीं हुई है कि खेतों में पानी भर जाए, लेकिन किसानों को यह उम्मीद है कि अगले दो-चार दिनों में ठीक-ठाक बारिश हो सकती है। ऐसे में जो किस साधन संपन्न हैं, वह खेतों में पंपिंग सेट से पानी चला कर धान की रोपाई करने में जुट गए। उनका मानना है कि समय से रोपाई हो जाने के बाद आने वाले दिनों में बारिश होती है तो उनकी फसल बेहतर वृद्धि कर सकती है। इससे पैदावार भी अच्छी होने की उम्मीद रहेगी।

Post a Comment

0 Comments