Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || सीएम का निजी सचिव बताकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार || आगरा का है आरोपी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-accused-cheating-by-pretending-to-be-cm-personal-secretary-arrested-accused-from-agra
Basti News || सीएम का निजी सचिव बताकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार || आगरा का है आरोपी

Basti News || खुद को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बता कर सरकारी अधिकारियों व कर्मचारी की ट्रांसफर पोस्टिंग कराने का झांसा देकर ठगी करने का आरोपित आखिरकार पुलिस के हफ्ते चढ़ गया। एसटीएफ आगरा और बस्ती पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में उसे अमहट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक की पहचान विवेक वर्मा उर्फ विवेक तिवारी निवासी आगरा के रूप में हुई है। पुलिस को उसके पास से कुछ लेटर पैड भी मिले हैं, जिसके आधार पर आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला, कैसे हुआ भंडाफोड़

22 जून की शाम 5 बजे जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी के आवास पर कार्यरत लिपिक अमित श्रीवास्तव रोज की तरह काम निपटा रहे थे। तभी उनके मोबाइल फोन एक कॉल आती है। डिस्प्ले पर 'योगी आदित्यनाथ' फ्लैश होने से वह घबरा जाते हैं।उन्होंने जब सामने वाले शख्स से बात शुरू की तो वह खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निजी सचिव होने का दावा किया। कहा कि सूबे से तमाम बड़े अधिकारियों से उसकी जान पहचान है। अगर कोई काम हो तो बताएं। अमित श्रीवास्तव समझ जाते हैं कि फोन करने वाला शख्स फ्रॉड हो सकता है। इस पर उन्होंने बस्ती पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आगरा के रहने वाला है आरोपी, हो रही पूछताछ

सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि आरोपी विवेक वर्मा और विवेक तिवारी पुत्र विजय बहादुर निवासी मणिपुरा थाना बाह जनपद आगरा को बस्ती के अमहट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई संयुक्त रूप से बस्ती पुलिस और एसटीएफ आगरा के द्वारा की गई है। आरोपी के पास से उत्तर प्रदेश शासन लिखा पैड, एक मोबाइल और 500 रुपये नगद बरामद हुए हैं। आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है। मामले में विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  • प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली विजय कुमार दूबे जनपद बस्ती
  • उप निरीक्षक लाल सिंह एसटीएफ आगरा यूनिट जनपद आगरा
  • उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन, थाना कोतवाली, बस्ती
  • हेड कांस्टेबल बृजराज सिंह व विवेक कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुमार एसटीएफ यूनिट आगरा जनपद आगरा
  • कांस्टेबल देवीलाल, सूर्य प्रकाश व धीरज कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती

Post a Comment

0 Comments